मंगलवार सुबह में और सेल्स मैन भेजे गये. बुधवार को पहले फेज में बची दो अन्य दुकान को भी खोल दिया जायेगा़ पहले दिन दुकान पहुंचे कई उपभोक्ताओं ने बताया कि शराब के विभिन्न ब्रांड की फुल बोतल पर 30 से 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है़.
Advertisement
जिला में 12 जगह खुलीं सरकारी शराब की दुकानें
बोकारो: उत्पाद विभाग ने मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 12 सरकारी शराब दुकानें खुलवायी. मैन पावर एजेंसी ने मंगलवार की सुबह तक कुल 24 सेल्स मैन उत्पाद विभाग को उपलब्ध करा दिये थे. अन्य तैयारी उत्पाद विभाग द्वारा पहले ही पूरी कर ली गयी थी़ हालांकि सोमवार की शाम तक उत्पाद विभाग के […]
बोकारो: उत्पाद विभाग ने मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 12 सरकारी शराब दुकानें खुलवायी. मैन पावर एजेंसी ने मंगलवार की सुबह तक कुल 24 सेल्स मैन उत्पाद विभाग को उपलब्ध करा दिये थे. अन्य तैयारी उत्पाद विभाग द्वारा पहले ही पूरी कर ली गयी थी़ हालांकि सोमवार की शाम तक उत्पाद विभाग के पास मात्र सात दुकानों के लिए ही मैन पावर एजेंसी ने सेल्स मैन भेजा था़.
शराब दुकानों से डेली सेल का पैसा उठाने की जिम्मेवारी फिलहाल उत्पाद विभाग को दी गयी है़ सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के दो थाना बेरमो व हरला में सेल का पैसा रखने के लिए लॉकर लगाया जा रहा है़ उत्पाद विभाग के अधिकारी उक्त दोनों थाना में रात के समय सभी दुकानों के सेल का पैसा रखेंगे़ दूसरे दिन उत्पाद विभाग के अधिकारी उक्त राशि को लॉकर से निकाल कर एसबीआइ कोर्ट एरिया शाखा में जमा करेंगे़ चास, बोकारो व चंदनकियारी क्षेत्र की शराब दुकानों के डेली सेल की राशि रात में हरला थाना और बेरमो, चंद्रपुरा क्षेत्र की शराब दुकान के सेल की राशि रात में बेरमो थाना के लॉकर में रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement