Advertisement
सीसैब से एसएफटीआइ की 12966 सीटों में मिलेगा प्रवेश
बोकारो/रांची: जोसा काउंसलिंग के बाद अब एनआइटी, जीएफटीआइ की बची हुई सीटों के अलावा सेल्फ फिनांस्ड तकनीकी संस्थानों में भी प्रवेश लिया जायेगा. यहां प्रवेश सीसैब काउंसलिंग के माध्यम से लिया जायेगा. हालांकि एनआइटी व जीएफटीआइ में बची हुई सीटों के आंकड़े पहले ही जारी कर दिये गये हैं, लेकिन अब इस सूची में सेल्फ […]
बोकारो/रांची: जोसा काउंसलिंग के बाद अब एनआइटी, जीएफटीआइ की बची हुई सीटों के अलावा सेल्फ फिनांस्ड तकनीकी संस्थानों में भी प्रवेश लिया जायेगा. यहां प्रवेश सीसैब काउंसलिंग के माध्यम से लिया जायेगा. हालांकि एनआइटी व जीएफटीआइ में बची हुई सीटों के आंकड़े पहले ही जारी कर दिये गये हैं, लेकिन अब इस सूची में सेल्फ फिनांस्ड तकनीकी संस्थानों को भी शामिल किया गया है. ऐसे संस्थानों की संख्या 17 है, जहां नामांकन होना है. इन संस्थानों में कुल सीटों की संख्या 12966 हैं.
इन संस्थानों में हैं एडमिशन के अवसर: एमिटी यूनविर्सिटी के गुड़गांव, ग्वालियर, मुंबई, रायपुर, जयपुर, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ व नोएडा कैंपस के अलावा आरके मोदी यूनिवर्सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, आइटीएम ग्वालियर, संस्कृति यूनिवर्सिटी, शोभित यूनिवर्सिटी, श्री पद्मपद सिंघानिया यूनिवर्सिटी, सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी व टेक्नो इंडिया पश्चिम बंगाल में एडमिशन का अवसर है. इन संस्थानों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एक अगस्त तक रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की जा सकती है. रिजल्ट व च्वाइस फिलिंग का रिजल्ट दो अगस्त को जारी किया जायेगा. वहीं तीन अगस्त से आठ अगस्त तक संस्थानों में रिपोर्टिंग की जा सकती है.
सिर्फ कंप्यूटर साइंस में 2301 सीटें हैं खाली
जारी सीटों के आंकड़े के अनुसार सेल्फ फिनांस्ड तकनीकी संस्थानों में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में दो हजार से अधिक सीटें हैं. इस दो हजार से अधिक सीटों में सबसे ज्यादा सीटें एमिटी यूनिवर्सिटी में खाली हैं. एमिटी यूनिवर्सिटी के आठ कैंपस के सभी ब्रांच में 8116 सीटें खाली हैं. इसमें कंप्यूटर साइंस ब्रांच की बात करें, तो 1260 सीटें हैं. अन्य बेहतरीन तकनीकी संस्थानों की बात करें, तो गलगोटिया यूनिवर्सिटी में कुल 840 सीटें हैं, जिसमें सीएस ब्रांच में 300 सीटें है. इसके अलावा आइटीएम ग्वालियर में कुल 680 सीटें हैं, जहां सीएस ब्रांच में 135 सीटें हैं.
एसएफटीआइ की सीट मैट्रिक्स
संस्थान कुल सीट सीएस में सीट
एमिटी गुड़गांव 1470 120
एमिटी ग्वालियर 738 120
एमिटी मुंबई 1130 120
एमिटी रायपुर 618 120
एमिटी जयपुर 1000 60
एमिटी ग्रेटर नोएडा कैंपस 480 120
एमिटी लखनऊ कैंपस 1000 120
एमिटी नोएडा 1680 480
डॉ केएन मोदी यूनिवर्सिटी, राजस्थान 630 120
डॉ एमजीआर यूनिवर्सिटी, चेन्नई 1170 120
गलगोटिया यूनिवर्सिटी, यूपी 840 300
आइटीएम ग्वालियर 680 135
संस्कृति यूनिवर्सिटी, मथुरा 300 60
शोभित यूनिवर्सिटी, मेरठ 480 96
श्री पद्मपद सिंघानिया यूनिवर्सिटी 360 120
सिंबाेसिस यूनिवर्सिटी 90 30
टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी 300 60
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement