गोमिया/तेनुघाट: भाकपा माओवादियों ने सोमवार की रात गोमिया के होसिर, साड़म व तुलबूल पंचायत के झारखंड बाजार में बैनर-पोस्टर टांगने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. इधर, तेनुघाट के शिविर तीन के बांध के ऊपरी एवं निचली बस स्टैंड पोस्टर साटने की सूचना है. सूचना मिलने पर गोमिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैनर व पोस्टर को जब्त कर लिया है. इधर, तेनुघाट ओपी के एएसआइ रामप्रवेश राम बल के साथ शिविर संख्या तीन पहुंचे और पोस्टर को उखाड़ दिया. बताते चलें कि 20 वर्षों के बाद माओवादियों ने तेनुघाट में पोस्टर चिपकाया कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. इससे पूर्व 1997 में तेनुघाट कोर्ट एवं आसपास के क्षेत्र में पोस्टर चिपकाया गया था.
इधर, भाकपा माओवादियों द्वारा 27 जुलाई से दो अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है. माओवादियों ने तीन अगस्त को झारखंड बंद का एलान किया है. इधर, पोस्टरिंग के बाद स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया है.
क्या लिखा है बैनर व पोस्टर में
बैनर-पोस्टर में लिखा है कि सांप्रदायिक दंगा भड़काने वाले तत्वों के सरगना को कठोर सजा दो. आत्मसमर्पण नहीं शहीदों के रक्तरंजित पथ पर आगे बढ़ें. शहादत दिवस पर ऑपरेशन ग्रीन हंट को परास्त करने का शपथ लें. इसके अलावा बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र एवं आसाम के शहीद सपूतों को सलाम लिखा हुआ है. निवेदक में भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) लिखा हुआ है.