23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खैराचातर : बनिया टोला की समस्याओं से अवगत हुए डॉ लंबोदर

कसमार. जल संसाधन मंत्री के आप्त सचिव डॉ लंबोदर महतो ने रविवार की देर शाम को खैराचातर के बनिया टोला का दौरा किया. इस दौरान यहां की समस्याओं से अवगत हुए. पिछले दिनों मूसलाधार बारिश में गिरे घरों को देखा तथा पीड़ित परिवारों से मिलकर क्षति का जायजा लिया. पीड़ितों को आपदा प्रबंधन के तहत […]

कसमार. जल संसाधन मंत्री के आप्त सचिव डॉ लंबोदर महतो ने रविवार की देर शाम को खैराचातर के बनिया टोला का दौरा किया. इस दौरान यहां की समस्याओं से अवगत हुए. पिछले दिनों मूसलाधार बारिश में गिरे घरों को देखा तथा पीड़ित परिवारों से मिलकर क्षति का जायजा लिया. पीड़ितों को आपदा प्रबंधन के तहत मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान डॉ लंबोदर ने विशेष तौर पर वृद्धावस्था व विधवा पेंशन से वंचित लोगों की भी जानकारी ली.

बताया गया कि काफी वर्षों के प्रयास के बावजूद बनिया टोला के काफी जरूरतमंदों को वृद्धावस्था व विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया. कई वृद्ध भूमिहीन हैं, और उन्हें मंदिरों में शरण लेनी पड़ी है. डॉ महतो ने ऐसे सभी लोगों का फाॅर्म भरवाकर देने की बात कही. मौके पर अंचलाधिकारी खगेन महतो से मोबाइल पर बात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया तथा पेंशन का लाभ दिलाने का निर्देश दिया.

अस्पताल का लिया जायजा : कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है. रविवार की शाम को हिसिम से गयी गर्भवती महिलाओं को बाहर में बैठे रहना पड़ा. चिकित्सा प्रभारी गायब थे. एक कार्यक्रम में पहुंचे डॉ लंबोदर महतो को इसकी जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र गये तथा जायजा लिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया : चिकित्सकों की कमी के कारण यह अस्पताल हाथी का दांत साबित हो रहा है. डॉ लंबोदर ने कसमार स्वास्थ्य केंद्र तथा खैराचातर उपस्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की व्यवस्था के लिए बोकारो के उपायुक्त से मोबाइल से बात की. मौके पर प्रमुख विजय किशोर गौतम, जिप सदस्य जगदीश महतो, पंसस संतोष महतो, गंगाधर बैठा, राजेश कुमार रॉय, फनिंद्र मुंडा, जगेश्वर मुर्मू, चंद्रकिशोर महतो, धनलाल कपरदार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें