23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम चास: जमीन के ब्योरे मिले तो बनेंगे वेडिंग जोन

चास: चास में फुटपाथी दुकानदारों के लिए अभी तक वेडिंग जोन नहीं बन पाया है. नगर निगम की ओर से 14 वेडिंग जोन के लिए जमीन चिह्नित की गयी है, लेकिन एक वर्ष बाद भी चास अंचल कार्यालय की ओर से जमीन विवरणी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. नगर निगम की ओर से वर्ष 2016 […]

चास: चास में फुटपाथी दुकानदारों के लिए अभी तक वेडिंग जोन नहीं बन पाया है. नगर निगम की ओर से 14 वेडिंग जोन के लिए जमीन चिह्नित की गयी है, लेकिन एक वर्ष बाद भी चास अंचल कार्यालय की ओर से जमीन विवरणी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. नगर निगम की ओर से वर्ष 2016 से अभी तक चास सीओ को तीन बार पत्र लिख कर चिह्नित वेडिंग जोन की जमीन की विवरणी देने की मांग की गयी है. इधर, वेडिंग जोन नहीं बनने के कारण फुटपाथ दुकानदार सड़क के किनारे ही दुकानदारी कर रहे हैं. इसके कारण प्रत्येक दिन सड़क जाम की समस्या रहती है. मेन रोड, बाइपास, जोधाडीह मोड़ में जाम की समस्या बहुत बड़ी है.
सात माह पहले ली अग्रिम राशि, अभी तक निर्माण शुरू नहीं : चास चेक पोस्ट के फुटपाथ दुकानदारों ने करीब सात माह पूर्व नगर निगम कार्यालय में 50-50 हजार रुपये दुकान के लिए अग्रिम राशि के रूप में जमा की थी. कई ने सूद पर पैसे लेकर अग्रिम राशि जमा की. लेकिन अभी तक नगर निगम की ओर से निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. इसके कारण दुकानदारों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश है. लेकिन खुल कर कोई कुछ बोलने को तैयार नही हैं.
यहां-यहां है प्रस्तावित वेडिंग जोन : जोधाडीह मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास हटिया बाजार, गरगा नदी के किनारे श्मशान घाट के बगल में, सुल्तान नगर, भोलू बांध के बगल में, आइटीआइ मोड़ के पास, डेमोडीह गंधाजोड़, शिवशक्ति नगर, सिटी पेट्रोल पंप के पास जोधाडीह मोड़, सुभाष चौक के बगल में चेक पोस्ट, सुभाष चौक के पास, मछली पट्टी मेन रोड, पालिका बाजार जोधाडीह मोड़, महावीर चौक, धर्मशाला मोड़ वर्षों से बेकार पड़ा है जोधाडीह मोड़ का हटिया बाजार : फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी रूप से बसाने के लिए वित्तीय वर्ष 2002-03 में राज्य सरकार की ओर से करीब 30 लाख रुपये की लागत से जोधाडीह मोड़ में हटिया बाजार का निर्माण कराया गया था. लेकिन अभी तक जोधाडीह मोड़ के सब्जी व फुटपाथ दुकानदारों को हटिया बाजार में नहीं बसाया गया. कई बार बसाने का प्रक्रिया शुरू की गयी, लेकिन सब कुछ कागजों में ही सिमटकर रह गया. हटिया बाजार में 125 छोटी-बड़ी दुकानों का निर्माण कराया गया था. ये खंडहर में बदलते जा रहे हैं.
नगर निगम की ओर से फुटपाथ दुकानदारों को बसाने का प्रयास किया जा रहा है. 14 वेडिंग जोन चिह्नित किया गया है. जमीन विवरणी के लिए तीन बार चास अंचल कार्यालय को पत्राचार किया गया है, लेकिन जमीन विवरणी नहीं मिली है. इसके कारण फुटपाथ दुकानदारों को बसाने में परेशानी हो रही है.
प्रशांत कुमार, सीएमएम, चास नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें