19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों से फुसरो बाजार में ब्लैक आउट

बारिश का कहर. दामोदर नदी में बहा 33 हजार वोल्ट का तार, आज आयेगा केबल फुसरो की बड़ी आबादी बिजली-पानी संकट से बेहाल सब स्टेशन में कैंप किये रहे बेरमो व डुमरी विधायक ऊर्जा विभाग शनिवार को देगा केबल बेरमो : फुसरो हिंदुस्तान पुल के समीप मंगलवार को दामोदर नदी में 33 हजार वोल्ट का […]

बारिश का कहर. दामोदर नदी में बहा 33 हजार वोल्ट का तार, आज आयेगा केबल

फुसरो की बड़ी आबादी बिजली-पानी संकट से बेहाल
सब स्टेशन में कैंप किये रहे बेरमो व डुमरी विधायक
ऊर्जा विभाग शनिवार को देगा केबल
बेरमो : फुसरो हिंदुस्तान पुल के समीप मंगलवार को दामोदर नदी में 33 हजार वोल्ट का तार बह जाने से पिछले चार दिनों से पूरा फुसरो बाजार ब्लैक आउट है. बिजली नहीं रहने से एक बड़ी आबादी को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार की सुबह दामोदर नदी में तेज बहाव से 33 हजार वोल्ट का तार बह गया है. बिजली नहीं रहने से फुसरो बाजार में व्यवसाय ठप हो गया है. जेनेरेटर के भरोसे दुकान चलाना मुश्किल हो रही है. इनर्वटर व बैटरी बैठ गये हैं. इससे मोबाइल चार्ज करने पर आफत हो गया है. बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है.
सब स्टेशन में कैंप कर रहे दो विधायक : इधर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल व डुमरी विधायक जगरनाथ महतो अपने स्तर से लगे हुए हैं. शुक्रवार को दोनों विधायक फुसरो सब स्टेशन में घंटों कैंप किये रहे. नदी के उस पार इस पार तक तार खिंचवाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. मौके पर झामुमो नेता देवीदास, लोकेश्वर महतो, युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश, कृष्ण कुमार चांडक, महबूब आलम, शंभु यादव, शक्ति सिंह, रंजीत शर्मा, रमेश स्वर्णकार, गजेंद्र सिंह सहित बाजार से पहुंचे लोग उपस्थित थे.
बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में राहत कार्य हुआ शुरू
गांधीनगर. बेरमो स्टेशन के समीप दामोदर नदी का जलस्तर घट गया है. शुक्रवार को बाढ़ पीड़ित लोग अपने घरों से कचड़े की सफाई करने में लगे रहे. शुक्रवार को प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं की थी. बेरमो पीएचसी जरीडीह बाजार के चिकित्सा पदाधिकारी डा. एके माजी के नेतृत्व में स्वास्थ कर्मियों की एक टीम ने पूरे खटाल क्षेत्र में डीटीटी व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. बेरमो सीओ मुदस्सर नजर मंसुरी ने भी खटाल क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
बताया कि बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन को लेकर क्षेत्र में सर्वे हो रहा है. इसके लिए गठित दो टीमों में प्रथम टीम में सीआइ जमील अहमद, राजस्व कर्मचारी कपिलदेव होंगे. यह टीम मोदी धौड़ा, सिंह नगर, के अलावे नप क्षेत्र के अन्य प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करेंगी. दूसरी टीम में अंचल अमीन नुनू लाल मुर्मू, राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार मुर्मू बेरमो दक्षिणी पंचायत के बेरमो खटाल व जरीडीह बाजार निचली क्षेत्र में सर्वे करेंगे. शुक्रवार को मुखिया रूपा देवी भी अपने घर की साफ-सफाई में लगी रही तथा क्षेत्र में राहत कार्यों का जायजा भी लिया. चंद्रपुरा के जिप सदस्य नीतू सिंह ने शुक्रवार को बेरमो खटाल में मुखिया से मुलाकात कर राहत कार्यों में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.
नप उपाध्यक्ष ने बांटी खाद्य सामग्री : फुसरो. फुसरो नप उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार की ओर से गुरुवार को वार्ड 27 के भलचौथी बस्ती, गोरांग कॉलोनी, बाबा आम्टे नगर में बाढ़ पीड़ित सैकड़ों लोगों के बीच लिट्टी-चोखा, फल, मिठाई व मिनरल वाटर का वितरण किया गया.
विभिन्न दलों के नेताओं ने की मदद : विभिन्न दलों ने नेताओं ने फुसरो नप क्षेत्र में विभिन्न जगहों का भ्रमण कर बाढ़ का जायजा लिया. जिला सांसद प्रतिनिधि सुरेश दूबे, सीसीएल सीकेएस के संयुक्त महामंत्री रवींद्र कुमार मिश्रा, भाजपा नेता विनय सिंह, झामुमो नगर उपाध्यक्ष बैजनाथ महतो ने पीड़ितों से मिल कर मदद का भरोसा दिया. नेताओं ने सिंहनगर के बेहराडीह, मोदी धौड़ा, कल्याणी, बेरमो खटाल, अम्टे नगर आदि का दौरा किया.
मामस ने किया पूड़ी-सब्जी का वितरण : फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 और 28 के बाढ़ पीड़ितों के बीच गुरुवार को मारवाड़ी महिला समिति फुसरो बेरमो की ओर से पूड़ी-सब्जी का वितरण किया गया. मौके पर समिति की अध्यक्ष सीमा गोयल, सचिव हिमांशी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीतू गोयल, उपाध्यक्ष उमा राठी, वार्ड पार्षद राधा देवी सहित दीपिका अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, कुसुम गोयल, पूनम अग्रवाल आदि उपस्थित थी.
भारतीय किसान यूनियन ने बांटा गुड़-चूड़ा : भारतीय किसान यूनियन व नरेंद्र मोदी विचार मंच बाढ़ पीड़ित इलाकों में गुड़-चूड़ा और बिस्कुट का वितरण किया गया. प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह, महामंत्री बीके सिंह, शारदा प्रसाद सिंह, दीपक सिंह, पुरन, अंजन, रौशन आदि मौजूद थे.
घट रहा है दामोदर का जल स्तर, लोगों को राहत, नुकसान का आकलन शुरू
क्या कहते हैं विधायक
ऊर्जा विभाग से केबल मांगा गया है. शनिवार को एक किमी केबल मिल जायेगा. केबल को दामोदर नदी के पिछरी छोर से सब स्टेशन तक नदी के ऊपर खिंचवाया जायेगा. इसके बाद बिजली बहाल होगी.
योगेश्वर महतो बाटुल, विधायक, बेरमो
सीसीएल ने फुसरो क्षेत्र में कई जगह बिजली दी है. कोयला मंत्री से मिल कर फुसरो बाजार में सीसीएल से बिजली देने की मांग करेंगे.
जगरनाथ महतो, विधायक, डुमरी
बिजली जीएम ने कहा
जेएसइबी धनबाद के जीएम सुभाष सिंह ने कहा कि चास डिवीजन के अधीक्षण अभियंता को केबल उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. शनिवार को केबल उपलब्ध करा दिया जायेगा. स्थायी व्यवस्था के लिए ऊर्जा विभाग गंभीर है. जहां तक टावर लगाने की बात है तो यह ट्रांसमिशन लाइन में ही संभव है. डिस्टीब्यूशन लाइन में इसका प्रावधान नहीं है.
दामोदर का जलस्तर घटा : फुसरो नगर. दामोदर नदी का जल स्तर धीरे-धीरे घट रहा है. इससे नदी के तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोग राहत की सांस ले रहे हैं. शुक्रवार को तेनुघाट डैम का जलस्तर 850 फीट पर रहा. डैम के 10 गेटों में एक गेट को दूसरे दिन भी बंद रखा गया है. नौ गेट से 22 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
नदी के बढ़े जलस्तर के कारण दामोदर नदी के तटवर्ती इलाके के बेरमो खटाल, सिंहनगर, खास ढोरी, कल्याणी के मोदी धौड़ा, तुरियो धौड़ा आदि इलाकों में लोगों को भारी तबाही का सामान करना पड़ा था. अभी बेरमो खटाल तथा मोदी धौड़ा इलाके के प्रभावित परिवार प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये अस्थायी कैंप में ठिकाना बनाये हुए हैं. पानी का स्तर घटने के बाद लोग अपने-अपने घरों में जमा कचड़े की साफ-सफाई करने में भी जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें