बोकारो: झाविमो (प्र.) बोकारो-चंदनकियारी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को सेक्टर तीन स्थित चुनाव कार्यालय में हुई. इसमें धनबाद लोस प्रत्याशी समरेश सिंह उपस्थित थे.
सिद्धार्थ सिंह उर्फ माना सिंह को बोकारो विधान सभा का प्रभारी नियुक्त किया गया. साथ ही माना सिंह को बोकारो विधानसभा क्षेत्र से एक लाख 50 हजार वोट दिलवाने का जिम्मेवारी दी गयी. श्री सिंह को चुनाव संचालन समिति गठित करने को कहा. वहीं चंदनकियारी विधानसभा प्रभारी भारती सिंह को बनाया गया.
झाविमो धनबाद लोस प्रत्याशी समरेश सिंह ने कहा : दो अप्रैल को नामांकन किया जायेगा. मौके पर संजय वैद, भोला पांडेय, केके बोराल, राधा नाथ राय, संत सिंह, सुरेश सिंह, अरविंद सिंह, आरडी उपाध्याय,आर बाउरी आदि उपस्थित थे. इधर, विस्थापित समन्वय समिति व झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक रामडीह मोड़ कार्यालय में हुई. जिसमें चुनाव संबंधों महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. मौके पर राधा नाथ राय, फणिंद्र नाथ राजहंस, श्रीनाथ महतो, राजेश महतो आदि उपस्थित थे.