आंदोलनस्थल पर ही हो रहा है इलाज
Advertisement
दो महिला अनशनकारियों की हालत बिगड़ी
आंदोलनस्थल पर ही हो रहा है इलाज निरसा/निरसा बाजार. एमपीएल के विस्थापित कर्मियों का आमरण अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान विस्थापित महिला कर्मी वीणा देवी एवं अष्टमी मोदी बेहोश हो गयी. आंदोलनस्थल पर ही एमपीएल के चिकित्सक दोनों को स्लाइन चढ़ा रहे हैं. यहां 80 विस्थापित कर्मी अनशन पर बैठे […]
निरसा/निरसा बाजार. एमपीएल के विस्थापित कर्मियों का आमरण अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान विस्थापित महिला कर्मी वीणा देवी एवं अष्टमी मोदी बेहोश हो गयी. आंदोलनस्थल पर ही एमपीएल के चिकित्सक दोनों को स्लाइन चढ़ा रहे हैं. यहां 80 विस्थापित कर्मी अनशन पर बैठे हुए हैं. आंदोलनरत कर्मियों ने एमपीएल अधिकारियों को गुलाब देकर गांधीगिरी दिखायी.
वार्ता विफल : आज वार्ता के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आंदोलनकारियों व एमपीएल अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में विस्थापित कर्मी मांगों पर अड़े रहे. सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने पर वार्ता विफल हो गयी. वार्ता में निरसा थानेदार परमेश्वर प्रसाद, अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह, एमपीएल के रविशंकर, सीपी सिंह अमित चटर्जी आदि मौजूद थे.
एमपीएल के खिलाफ बन रहा है माहौल : आंदोलनकारियों के समर्थन में मैथन थर्मल विस्थापित व स्थानीय समिति ने समर्थन देने की घोषणा की है. बारबेंदिया में प्रेसवार्ता इसकी जानकारी दी गयी. समिति अध्यक्ष अशोक मंडल व संरक्षक सत्यनारायण तिवारी ने कहा कि पांच-सात वर्ष से कार्यरत विस्थापित कामगारों के साथ एमपीएल प्रबंधन अन्याय कर रहा है. भूख हड़ताल पर बैठे विस्थापितों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिला प्रशासन व प्रबंधन के वरीय अधिकारियों को अविलंब हस्तक्षेप कर निदान निकालना चाहिए. मौके पर कामाख्या चौधरी, विमल चौधरी, जितेन तिवारी, जॉनी बेग, मिहिर मंडल, किशोर मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
सिजुआ : अपनी मांगों को लेकर मुदीडीह कोलियरी की 1/2 पिट पर राष्ट्रवादी मजदूर यूनियन का आमरण अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. यूनियन डेंजर जोन में रह रहे श्रमिकों को अविलंब कंपनी आवास खाली करने के फरमान के विरोध में आंदोलनरत है. अनशन पर सिजुआ एरिया सचिव बृजबिहारी सिंह, विशाल चौहान व विक्की चौहान बैठे हैं. आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य की जांच सरकारी चिकित्सक डॉ एसएस लाल ने की. प्रबंधन ने नोटिस लिया वापस : मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन ने कर्मियों को कोलाकुसमा नहीं शिफ्ट करने पर 26 से हाजिरी काटने का नोटिस दिया था. कोलियरी के पीओ ने 26 जुलाई को जारी पत्र में संशोधन करते हुए अगले आदेश तक शिफ्टिंग तिथि की कोई बंदिश नहीं रखी है. आवास आवंटन पूर्व की तरह मान्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement