बोकारो : बीएसएल के टीबीएस व आरसीएल विभाग की ओर से मंगलवार को सयंत्र परिसर में पौधरोपण किया गया. टीबीएस के अधिकारियों ने लगभग एक सौ पौधे लगाये. टीबीएस विभाग के कार्यक्रम में महाप्रबंधक (पावर) विभाकर, महाप्रबंधक (बीपीएससीएल) एके नायक, आर कुमार व एके सिंह, उप महाप्रबंधक (टीबीएस) केएस राव, उप महाप्रबंधक (पीइबी) पीके सिंघानिया व केबी पांडेय, सहायक महाप्रबंधक (इसीडी) एनपी श्रीवास्तव मौजूद थे.
आयोजन में उप महाप्रबंधक (टीबीएस) केके ठाकुर ने मदद की. आरसीएल विभाग के तत्वावधान में कोक अवन व बीपीपी प्रयोगशाला परिसर व अनुभागों में पौधरोपण किया गया. महाप्रबंधक (गुणवता) डी चटर्जी की अगुआई में विभागीय अधिकारियों ने कुल 101 पौधे लगाये. मौके पर उप महाप्रबंधक एसएच हलदर, संजय वर्मा, सहायक महाप्रबंधक सुधीर कुमार, वरीय प्रबंधक सुनीता मिंज सहित पर्यावरण नियंत्रण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.