21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरवासी घर में, किसान खेत में

कहीं खुशी, कहीं गम. चार दिनों से हो रही बारिश का जनजीवन पर दिखा असर चास : मंगलवार को चास में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश का जनजीवन पर व्यापक असर दिखा. गरीब तबके के लिए यह बारिश किसी आफत से कम नहीं है. दिन भर बारिश होने से ठंड भी बढ़ गयी […]

कहीं खुशी, कहीं गम. चार दिनों से हो रही बारिश का जनजीवन पर दिखा असर

चास : मंगलवार को चास में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश का जनजीवन पर व्यापक असर दिखा. गरीब तबके के लिए यह बारिश किसी आफत से कम नहीं है. दिन भर बारिश होने से ठंड भी बढ़ गयी है. अहले सुबह से ही नमी बढ़ने के साथ बादल जमकर बरसे, फिर रुक-रुक कर बरसते रहे. सुबह चार बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई तो थोड़ी देर में झमाझम बारिश में बदल गयी. चास व आसपास के सभी क्षेत्र में जमकर पानी बरसा. शहर के लोगों को घर से निकलने के लिये हिम्मत जुटानी पड़ी.
एक तरफ जहां शहर के अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे, बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं खेती करने वाले किसानों में खुशी देखी गयी. किसान अपने-अपने हल-बैल लेकर खेतों की ओर बढ़ गये. ज्ञात हो कि रोहिणी नक्षत्र को बीते एक महीने से अधिक हो गये थे, लेकिन किसानों ने पानी के अभाव में रोपनी शुरू नहीं की थी. चार दिन की बारिश से किसानों ने मंगलवार से ही रोपनी शुरू कर दी.
वहीं प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में कई मिट्टी के घर ढह गये. बारिश में लोग जहां थे वहीं ठहरे रहने पर मजबूर हुए. अधिकतर सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 20 डिग्री रहा. सोमवार की रात 10 बजे से शुरू हुई बारिश बंद होने का नाम ही नहीं ले रही है. मौसम विभाग के अनुसार यही स्थिति 72 घंटे तक जारी रहने की संभावना है. चास व आसपास के क्षेत्रों में कृषि विभाग के अनुसार 105 एमएम वर्षा हुई है.
गरगा नदी व सिंगारी जोरिया उफान पर, कई पुल बहे : बारिश के कारण गरगा नदी ने रौद्र रूप दिखाया. गरगा के तेज बहाव से भर्रा का छोटा पुल पूरी तरह से बह गया. बोकारो नगर से भर्रा चास को जोड़ता है यह पुल. गरगा नदी पर बने लगभग संपर्क पुल पूरी तरह से डूब गये हैं. वहीं सिंगारी जोरिया में भी उफान देखा गया. इससे सिंगारी जोरिया से सटे घरों को नुकसान पहुंचा है.
किसानों में खुशी की लहर
चास में लगातार चार दिनों तक रुक-रुक कर मूसलधार बारिश हुई. वर्षा होने के वक्त भले ही आम जनजीवन ठप पड़ गया, बावजूद इसके सभी के चेहरे पर खुशी की लहर रही. किसानों की खुशी का तो कोई पैमाना ही नहीं है. किसानों ने कहा कि धान की नर्सरी तैयार है, सिर्फ रोपनी के उचित पानी का इंतजार किया जा रहा था. भगवान ने इस बार हम लोगों की सुन ली है. बताया कि धान की नर्सरी डालने के लिए रोहिणी नक्षत्र तो निकल गया है लेकिन अब इसमें देर नहीं करना है.
मकई व सरसों की फसल को नुकसान
तेज बारिश के कारण मकई व सरसों की फसल को नुकसान हुआ है. तेज बारिश ने सभी पौधों को जमीन पर गिरा दिया. इससे मकई व सरसों की खेती करने वाले किसान थोड़े चिंतित हुये हैं.
नहीं दिखी यातायात पुलिस : बारिश के कारण यातायात पुलिस भी चौक-चौराहों में नहीं दिखी.
कई स्कूल-कॉलेजों
में घुसा वर्षा का पानी
मध्य विद्यालय बाउरी टोला व एसएस कॉलेज जोधाडीह मोड़ सहित आधे दर्जन स्कूल परिसर में जलजमाव हो गया है. इसके कारण विद्यालय को बंद करना पड़ा. मध्यम विद्यालय बाउरी टोला जोरिया के किनारे होने के कारण विद्यालय परिसर सहित स्कूल के कमरों में पानी प्रवेश कर गया. वहीं एसएस कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा होने के कारण विद्यार्थी बारिश में भींगकर कॉलेज पहुंचे.
दिन भर गुल रही बिजली
मंगलवार को सुबह चार बजे से हुई बारिश के कारण बिजली दिन भर गुल रही. बिजली नहीं रहने के कारण चास के लोगों को पानी की समस्याओं से गुजरना पड़ा. गरगा नदी के किनारे बसे गुजरात कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों के बिजली पोल टूटने व ट्रांसफाॅर्मर गिरने की सूचना है.
सीओ ने किया बिरसा पुल का निरीक्षण
चंदनकियारी. चंदनकियारी सीओ डॉ प्रमोद राम ने मंगलवार की देर रात बिरसा पुल का निरीक्षण किया. लगातार मूसलाधार बारिश के कारण पुल की स्थिति जर्जर होता देख बोकारो जिला प्रशासन ने भारी वाहनों को गति कम कर पार करने का निर्देश दिया है. निरीक्षण में केके चौधरी, अमलाबाद ओपी प्रभारी आदि शामिल थे.
दो घर क्षतिग्रस्त : चंदनकियारी. बोगुला पंचायत में सुकनी कर्मकार के घर की दीवार सोमवार को धंस गयी. बनगड़िया ओपी क्षेत्र अंतर्गत आसनसोल पंचायत निवासी चंडी बाउरी के मिट्टी का घर भी धंस गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें