नयी दिल्ली : आशिकी 2 की सफलता के बाद वीजे से अभिनेता बने आदित्य राय कपूर ने खुद की एक नयी कार खरीदी है. उन्होंने कहा है कि ऐसा उन्होंने फिल्म की सफलता के सकारात्मक संकेत मिलने के बाद किया है.
दो संगीतकारों राहुल और आरोही के प्रेम की कहानी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. इस फिल्म के जरिए तीन साल के लंबे अंतराल के बाद इस 27 वर्षीय अदाकार की एक तरह से वापसी हुई है. अंतिम बार 2010 में आयी रितिक रौशन अभिनीत गुजारिश में वह नजर आये थे.
राजधानी में अपनी नयी फिल्म ये जवानी है दीवानी के प्रचार के लिए आये आदित्य ने कहा कि आशिकी 2 के बाद, वास्तव में कुछ भी नहीं बदला है. मैं वह सब कर रहा हूं जो पहले करता था. केवल एक चीज है कि लोग अब हमें थोड़ा ज्यादा स्वीकार करने लगे हैं.
मैं खुश हूं कि फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया. फिल्म के प्रदर्शन के बाद मैंने एक नयी कार खरीदी है. ये जवानी है दीवानी 31 मई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है.