डीसी ने लक्ष्य के अनुरूप अबतक मात्र 32 प्रतिशत उपलब्धि पर नाराजगी प्रकट की. कहा : 10 दिनों के अंदर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें, अन्यथा संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान व साइकिल वितरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश डीएसइ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को दिया. उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) को सभी छात्रों का आधार सीडिंग को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण कार्यक्रम की स्वयं मॉनीटरिंग कर ससमय इसे पूरा करना सुनिश्चित करें.
समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी महिप कुमार सिंह, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी पीबीएन सिंह, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी देविनस कीड़ो, डीआइओ एपी त्रिपाठी, इडीपीएम संजीव कुमार, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग व कल्याण विभाग के कर्मी उपस्थित थे.