नये मेंबर्स को स्कूल के आदर्श वाक्य ‘सर्विस विफोर सेल्फ’ की सच्ची भावना को सही अर्थों में पालन करने के लिए शपथ दिलायी. स्टूडेंट काउंसिल में हरमीत सिंह सलूजा व प्रत्युष कुमार शांडिल्य हेड ब्यॉय और शालु अग्रवाल व रामशा नौशाद हेड गर्ल निर्वाचित हुई हैं. सोहम मोहंती व अंकुश वाइस हेड ब्यॉय और स्तुति तनेजा व श्रेया सुप्रिया वाइस हेड गर्ल चुनी गयी. लिटरेरी सेक्रेटरी के रूप में राशि भारती व संचीत सिंह का चयन हुआ. स्पोर्ट्स सेक्रेटरी आर्यन आनंद, त्विशा ठाकुर व दिव्यांशु रंजन बने.
कल्चरल सेक्रेटरी के लिए शांभवी व आरव निर्वाचित हुए. डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने निर्वाचित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करने व लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए चुनाव कराया जाता है. समारोह में उप प्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेड मिस्ट्रेस पी शैलजा जयकुमार व डॉ मनीषा तिवारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.