21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमीत व प्रत्युष बने हेड ब्वॉय, शालु व रामशा हेड गर्ल

बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल की सीनियर इकाई में सत्र 2017-18 के लिए स्टूडेंट्स काउंसिल मेंबर्स (छात्र परिषद्) चुनाव के परिणामों की घोषणा हो गयी है. बुधवार को अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि डीएफओ पीआर नायडू ने चयनित मेंबर्स को बैज दिये. निवर्तमान सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया. नये मेंबर्स को स्कूल के आदर्श […]

बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल की सीनियर इकाई में सत्र 2017-18 के लिए स्टूडेंट्स काउंसिल मेंबर्स (छात्र परिषद्) चुनाव के परिणामों की घोषणा हो गयी है. बुधवार को अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि डीएफओ पीआर नायडू ने चयनित मेंबर्स को बैज दिये. निवर्तमान सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया.

नये मेंबर्स को स्कूल के आदर्श वाक्य ‘सर्विस विफोर सेल्फ’ की सच्ची भावना को सही अर्थों में पालन करने के लिए शपथ दिलायी. स्टूडेंट काउंसिल में हरमीत सिंह सलूजा व प्रत्युष कुमार शांडिल्य हेड ब्यॉय और शालु अग्रवाल व रामशा नौशाद हेड गर्ल निर्वाचित हुई हैं. सोहम मोहंती व अंकुश वाइस हेड ब्यॉय और स्तुति तनेजा व श्रेया सुप्रिया वाइस हेड गर्ल चुनी गयी. लिटरेरी सेक्रेटरी के रूप में राशि भारती व संचीत सिंह का चयन हुआ. स्पोर्ट्स सेक्रेटरी आर्यन आनंद, त्विशा ठाकुर व दिव्यांशु रंजन बने.

कल्चरल सेक्रेटरी के लिए शांभवी व आरव निर्वाचित हुए. डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने निर्वाचित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करने व लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए चुनाव कराया जाता है. समारोह में उप प्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेड मिस्ट्रेस पी शैलजा जयकुमार व डॉ मनीषा तिवारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें