धन्यवाद ज्ञापन आशालता केंद्र के अधिशासी निदेशक मोहन सिंह ने किया. मौके पर सेक्टर 04 शाखा के सीएम बीके सिन्हा, चास शाखा के बीएम डीसी महतो, प्लांट शाखा के बीएम आरके चौधरी, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, बीपी सिन्हा, जीके उपाध्याय, प्रमोद कुमार दूबे, मोहन आजाद समेत कई मौजूद थे.
Advertisement
आशा लता केंद्र के कौशल विकास को बीओबी का साथ
बोकारो: आशा लता केंद्र ने बुधवार को 18वां स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस समारोह को विशेष बनाने में बैंक ऑफ बड़ौदा ने योगदान दिया. बैंक की ओर से प्रिंटर समेत कंप्यूटर सेट उपहार दिया गया. बतौर मुख्य अतिथि बीओबी के रिजनल मैनेजर (जमशेदपुर) एनडी जाना ने कहा : बैंक की कोशिश हर किसी की खुशी […]
बोकारो: आशा लता केंद्र ने बुधवार को 18वां स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस समारोह को विशेष बनाने में बैंक ऑफ बड़ौदा ने योगदान दिया. बैंक की ओर से प्रिंटर समेत कंप्यूटर सेट उपहार दिया गया. बतौर मुख्य अतिथि बीओबी के रिजनल मैनेजर (जमशेदपुर) एनडी जाना ने कहा : बैंक की कोशिश हर किसी की खुशी में शामिल होना है. दिव्यांग बच्चे समाज के महत्वपूर्ण अंग होते है, उनका सहयोगी बनना दिलचस्प मौका है.ससे पहले बीओबी की टीम ने केंद्र की शिक्षण व कौशल विकास कार्यक्रम का जायजा लिया.
केंद्र के निदेशक बीएस जायसवाल ने कहा : केंद्र की स्थापना दिव्यांग बच्चों को समाज में अपनाने के उद्देश्य से की गयी थी. इस मकसद में केंद्र सफल होता दिख रहा है. सरकारी मदद नहीं लेने के बाद भी केंद्र में संसाधन की कमी नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement