उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी की उम्र 16-17 के आसपास है. एक वर्ष के बाद सभी को मतदान करने का अधिकार मिल जायेगा. अपने अधिकार का उपयोग समाज व राष्ट्रहित में करेंे. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये युवाओं को सक्रिय होना होगा. सभी को अभी से ही भागीदारी निभाने की जरूरत है. साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को सभी को समझने की जरूरत है.
जिला प्रशासन की ओर से नियमित अंतराल में जागरूकता अभियान चलाया जाता है, अभियान को युवाओं को भी चलाने की जरूरत है. मौके पर चास एसडीएम सतीश चंद्रा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, चास बीडीओ कपिल कुमार, डीएसइ वीणा कुमारी आदि मौजूद थे.