29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सरकार सभी मोरचों पर विफल

चास: भाजपा सरकार सभी माेरचों पर विफल है. इस विफलता को आम जनता तक पहुंचाने की जरूरत है, ताकि 2019 में पार्टी को सफलता दिलायी जा सके. यह कहना है पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ओंकार नाथ सिंह का. वह बुधवार को सुल्तान नगर स्थित विवाह मंडप में चास नगर कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक […]

चास: भाजपा सरकार सभी माेरचों पर विफल है. इस विफलता को आम जनता तक पहुंचाने की जरूरत है, ताकि 2019 में पार्टी को सफलता दिलायी जा सके. यह कहना है पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ओंकार नाथ सिंह का. वह बुधवार को सुल्तान नगर स्थित विवाह मंडप में चास नगर कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में बोल रहे थे. कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण देश में किसान आत्महत्या करने को विवश हैं. केंद्र सरकार ने नोटबंदी व जीएसटी लाकर आर्थिक विकास दर को घटा दिया है.

वहीं लोगों को नियोजन भी नहीं मिल रहा है. इन सभी समस्याओं को लेकर आम जनता के बीच जाने की आवश्यकता है. कहा कि संगठन का चुनाव निष्पक्ष ढंग से कराना है. बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कमेटी का विस्तार किया जाना है. इसमें युवाओं को महत्व दिया जायेगा.

जनता को गुमराह कर बनी सरकार : जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि आम जनता को गुमराह कर केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है. इस सरकार से किसी का भला नहीं हो रहा है. केंद्र व राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये कार्यकर्ताओं को संकल्प लेने की जरूरत है.
ये थे उपस्थित : अशोक श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव मनोज कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रामा राउत, जिला महासचिव मनोज राय, बीडी मिश्रा, सुशील झा, विमल कृष्ण चौबे, लाल मोहन लायक, जवाहरलाल महथा, उमेश गुप्ता, हरेंद्र सिंह, शाहिद राजा, युवा जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, संगीता तिवारी, शकील अहमद, पीएन तिवारी, अख्तर अंसारी, अमर स्वर्णकार, मो नौशाद, जितेंद्र यादव, रफीक, आफताब आलम, भरत राउत, सुब्रतो दास आदि मौजूद थे.
सरकार के खिलाफ गोलबंद हो कार्यकर्ता
प्रदेश महासचिव राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार आम गरीबों की सरकार नहीं है, बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है, इसके लिये सभी कार्यकर्ताओं को गोलबंद होकर सरकार की विफलता को आम जनता के बीच ले जायें. इससे पूर्व जिला चुनाव पदाधिकारी का महावीर चौक में स्वागत किया गया. साथ ही बाइक जुलूस के शक्ल में कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. बैठक की अध्यक्षता व संचालन नगर अध्यक्ष जमिल अख्तर ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें