21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद सवारी ट्रेन शुरू नहीं हुई तो उग्र आंदोलन

तलगड़िया : चंदनकियारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को सवारी ट्रेन परिचालन बंद करने के विरोध में तलगड़िया रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष देवाशीष मंडल ने की. वक्ताओं ने कहा : केंद्रीय रेल मंत्रालय व बोर्ड द्वारा अंगरेज के शासन की तर्ज पर निर्देश जारी कर ट्रेन का परिचालन बंद करना, राजतंत्र […]

तलगड़िया : चंदनकियारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को सवारी ट्रेन परिचालन बंद करने के विरोध में तलगड़िया रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष देवाशीष मंडल ने की. वक्ताओं ने कहा : केंद्रीय रेल मंत्रालय व बोर्ड द्वारा अंगरेज के शासन की तर्ज पर निर्देश जारी कर ट्रेन का परिचालन बंद करना, राजतंत्र में लोकतंत्र की हत्या है. भाजपा सरकार ने जनता को तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ विकास के नाम पर धोखा दिया है. सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर देश की जनता काे बेवफूक बना रही है.
कहा : सरकार जहां गांव की विकास करने की बात करती है वहीं सवारी ट्रेन परिचालन बंद करने से सैकड़ों गांवों का संपर्क कट गया है. हजारों लोग बेरोजगार हो गये. ग्रामीण युवा कम खर्च में ट्रेन से अन्य स्थान पर पढ़ाई करने जाते थे. कहा : अविलंब सवारी बंद ट्रेन का परिचालन शुरू करे नहीं तो, उग्र आंदोलन होगा. मांग को लेकर आठ अगस्त को आद्रा डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना देंगे.

प्रदर्शन में अखिल भारतीय कमेटी सह जिला चुनाव प्रभारी ओंकार नाथ सिंह, पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे, झारखंड प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर, सचिव मनोज कुमार, जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जवाहर लाल महथा, जिला महिला अध्यक्ष रीता सिंह, उपाध्यक्ष बीके, महासचिव बीए पाठतलगड़िया रेलवे स्टेशन पर अधिकारी डीसीएम (आद्रा) आशीष कुमार मिश्रा ने बताया : पार्टी की मांगों पर विचार किया जायेगा. बोकारो-हावड़ा-आद्रा सवारी गाड़ी (58013/58014) का परिचालन पांच दिनों के अंदर शुरू हो जायेगा. मेमो मजुडीह, शिव बाबूडीह, तलगड़िया, महुदा, जामुनिया व चंद्रपुरा सवारी गाड़ी चलाने की चर्चा हेडक्वाटर में चल रही है. कुछ ट्रेन की ठहराव की मांग पर गहन विचार हो रही है. मौके पर अधिकारी सोमनाथ घोष भी मौजूद थे.

एलेप्पी से धनबाद आने वाली ट्रेन 21 को पहुंच सकती है लेट : बालीडीह. बोकारो रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली एलेप्पी धनबाद (13352) 19 जुलाई को सुबह 6 बजे के बजाय दोपहर दो बजे खुलने की सूचना है. बताया जाता है कि लाइन में कहीं कार्य चलने के कारण 21 जुलाई को बोकारो दिन के साढ़े 11 बजे पहुंचने वाली ट्रेन देर से पहुंचेगी.
क, सिकंदर अंसारी, तपन दुबे, सतीश रजक, बिरंची महथा, बीएन बाउरी, धीरेन शेखर, गौतम सिंह, गुणाधार सिंह, अनादी बनर्जी समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें