बोकारो: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी के निर्देश पर स्थानीय अदालत परिसर में मेगा लोक अदालत लगाया गया था.
शनिवार को लोक अदालत का पांचवां और अंतिम दिन था. पांच दिनों तक चले मेगा लोक अदालत में कुल पांच हजार 63 मामलों का निष्पादन किया गया.
इस दौरान कोर्ट केस से संबंधित 252 मामले, एसडीओ की अदालत में चलने वाले 107 का 23 मामला, उपभोक्ता फोरम अदालत का तीन मामला, बीएसएनएल से जुड़े 149 मामला, बैंक ऑफ इंडिया के 20, भारतीय स्टेट बैंक के 30, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के 04, नगरपालिका के 35, बिजली विभाग के 528 व प्री-लिटिगेशन से जुड़े चार हजार 19 मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निष्पादन कर तीस लाख 39 हजार 540 रुपये की वसूली की गयी.
30 लाख 39 हजार 540 रुपये की राशि पर समझौता हुआ. लोक अदालत के अंतिम दिन व्यवहार न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से आम लोगों को कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी. शिविर में बोकारो व्यवहार न्यायालय से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारी व दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.