इसके बाद यूनियन नेताओं ने आद्रा से संपर्क किया. इसके बाद एइएन ललितेश कुमार आइओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे और श्री भंडारी को फटकार लगायी. तत्काल पानी सप्लाई बहाल करने का निर्देश दिया. यूनियन सचिव श्री उपाध्याय ने बताया कि रेलवे द्वारा विभागीय अधिकारियों को सीजी सिम दिया गया है. उसके बावजूद लोगों का फोन रिसिव नहीं करते.
गुरुवार को अंतिम बार पानी सप्लाई हुई है. इसके बाद से बंद है. वहीं दिन भर बिजली की आंख मिचौनी जारी है. दो घंटे के अंदर जलापूर्ति बहाल हाे गयी. वहीं बिजली व्यवस्था को ठीक करने का आश्वासन एइन ने दिया. मौके पर अनिमत्रो चक्रवर्ती, संतोष कुमार सिंह, सरोज कुमार, नन्हे दुबे, इजराइल, चंचल कुमार, अखिलेश सिंह, मिथलेश, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.