महिला आवेदकों की फीस 750 रुपये है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को भी 750 रुपये लगेंगे. बाकी सभी आवेदकों को 1500 रुपये देने होंगे. भारत से बाहर अदीस अबाबा, कोलंबो, ढाका व काठमांडू के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने के वाले उम्मीदवारों को 50 यूएस डॉलर्स लगेंगे.
Advertisement
स्कोर तीन साल तक रहता है मान्य, गेट-2018 का रजिस्ट्रेशन एक सितंबर से होगा शुरू
बोकारो: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू हो रही है़ इस टेस्ट में सफल विद्यार्थी आइआइटी, आइआइएसइआर, आइआइएससी सहित देश के जाने-माने संस्थानों के एमटेक, एमइ व पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. यह परीक्षा आइआइएससी और आइआइटी रोटेशनल आयोजित कराती है. यदि आप […]
बोकारो: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू हो रही है़ इस टेस्ट में सफल विद्यार्थी आइआइटी, आइआइएसइआर, आइआइएससी सहित देश के जाने-माने संस्थानों के एमटेक, एमइ व पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. यह परीक्षा आइआइएससी और आइआइटी रोटेशनल आयोजित कराती है. यदि आप एमएचआरडी के मास्टर्स और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स में एडमिशन चाहते हैं या इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर या साइंस में सरकारी स्कॉलरशिप या असिस्टेंटशिप पाना चाहते हैं, तो गेट 2018 के लिए अावेदन कर सकते हैं. गेट 2018 का स्कोर रिजल्ट की तिथि से तीन साल तक वैध माना जाता है. इस वर्ष गेट का आयोजन आइआइटी गुवाहाटी द्वारा किया जा रहा है.
यह है योग्यता : गेट 2018 परीक्षा में शामिल के लिए आवेदकों की योग्यता निर्धारित की गयी है. जिन आवेदकों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में चार वर्षीय या आर्किटेक्चर में पांच वर्षीय या साइंस में चार वर्षीय बैचलर डिग्री है, वे आवेदन करने के योग्य माने जायेंगे. बैचलर्स डिग्री के अंतिम वर्ष के आवेदक भी इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा साइंस, मैथेमेटिक्स, स्टेटेस्टिक्स, कंप्यूटर एप्लिकेशंस या इसी तरह का कोई डिग्री धारक भी आवेदन कर सकता है. बीएससी के बाद इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं. पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री या ड्यूल डिग्री इन इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं. इस टेस्ट में शामिल होने के लिए किसी तरह की कोई आयु सीमा तय नहीं की गयी है.
ये हैं आवश्यक तारीख : उम्मीदवार पांच अक्तूबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. कोई आवेदक अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव करना चाहे, तो वह 17 नवंबर 2017 तक कर सकता है. इसके बाद परीक्षा में शामिल होने के लिए पांच जनवरी 2018 से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. गेट 2018 की परीक्षा देश और विदेशों में बनाये गये केंद्रों में ली जायेगी. परीक्षा तीन, चार, 10 व 11 फरवरी को होगी. परीक्षा के एक सप्ताह के अंदर आंसर-की जारी की जायेगी. परीक्षा का परिणाम 17 मार्च 2018 को जारी किया जायेगा. एडमिशन के लिए काउंसलिंग अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी.
आवेदन करने की प्रक्रिया : परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए वेबसाइट http://www.gate.iitg.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे. आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ अपनी फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी. साथ ही अपना नाम, जन्मतिथि, इमेल आइडी, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी भी देनी होगी. आवेदन के साथ फीस जमा करना होगा, जो ऑनलाइन किया जा सकता है.
महिला आवेदकों की फीस 750 रुपये है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को भी 750 रुपये लगेंगे. बाकी सभी आवेदकों को 1500 रुपये देने होंगे. भारत से बाहर अदीस अबाबा, कोलंबो, ढाका व काठमांडू के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने के वाले उम्मीदवारों को 50 यूएस डॉलर्स लगेंगे.
दुबई व सिंगापुर के परीक्षा केंद्राें में शामिल होने वाले को 100 यूएस डॉलर्स फीस जमा करानी होगी.
टेस्ट पैटर्न व केंद्र
गेट- 2018 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन ली जायेगी. इसमें मल्टीपल च्वाइस और न्यूमेरिकल सवाल पूछे जायेंगे. न्यूमेरिकल सवालों के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं की जायेगी. इच्छुक आवेदक पिछले तीन वर्षों के पेपर वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर दी गयी है. यह परीक्षा विदेशों में अदीस अबाबा (इथोपिया), कोलंबाे (श्रीलंका), ढाका(बांग्लादेश),दुबई (यूएइ), काठमांडू (नेपाल) और सिंगापुर में ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement