27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में जालसाजों ने हड़प लिये 10 वाहन

बोकारो: कुछ जालसाजों ने चास व बोकारो के 10 लोगों का वाहन अच्छा किराया दिलाने का झांसा देकर हड़प लिया है. कई वाहन मालिकों ने पहले अपने स्तर से वाहन खोजने का प्रयास किया. सफलता नहीं मिली तो सभी वाहन मालिक सेक्टर चार थाना पहुंचे. जालसाजों के शिकार लाेगों का कहना है कि पुलिस अधिकारियों […]

बोकारो: कुछ जालसाजों ने चास व बोकारो के 10 लोगों का वाहन अच्छा किराया दिलाने का झांसा देकर हड़प लिया है. कई वाहन मालिकों ने पहले अपने स्तर से वाहन खोजने का प्रयास किया. सफलता नहीं मिली तो सभी वाहन मालिक सेक्टर चार थाना पहुंचे. जालसाजों के शिकार लाेगों का कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया.

सेक्टर चार इ, स्ट्रीट संख्या नौ, आवास संख्या 2147 निवासी स्कॉरपियो (जेएच09वी-1543) मालिक एहसान अहमद ने शुक्रवार को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी. इसके 24 घंटा बाद भी सेक्टर चार थाना पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. जालसाजों के शिकार वाहन मालिक शनिवार को अपनी गुहार लेकर सिटी डीएसपी अजय कुमार के कार्यालय पहुंचे. सिटी डीएसपी ने यथाशीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया है.
एहसान अहमद ने बताया कि सेक्टर दो डी निवासी हिमांशु शेखर, सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 12 निवासी रंजीत कुमार व तुपकाडीह के स्टार मुहल्ला निवासी बीएसएल कर्मी दयानंद कुमार महतो ने वाहन मालिकों से संपर्क कर बताया कि आशा कंस्ट्रक्शन कंपनी को पतरातू में कार्यरत जिंदल कंपनी के परिवहन का काम मिला है. इस काम में स्कॉरपियो व बोलेरो दिलाने का ठेका उन लोगों को मिला है. वाहन के लिए 22,500 से लेकर 25 हजार रुपये तक प्रतिमाह किराया (बिना चालक के) दिया जायेगा. इस झांसे में आकर किसी वाहन मालिक ने मई तो किसी ने जून माह में अपना वाहन उक्त युवकों को किराये पर दे दिया. इसके लिए रंजीत कुमार ने कोर्ट में एकारारनामा भी किया है.
लेकिन, जब किराया भुगतान होने का समय आया और वाहन मालिकों ने उक्त युवकों से संपर्क किया तो उनके वाहन कहा ही पता नहीं चला. पतरातू, गया, पटना आदि में काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला. अब आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
मामले की जानकारी मिली है. जालसाजों ने 10 लोगों को अपना शिकार बनाया है. मामला संगीन है. जालसाजों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर मालिकों काे उनका वाहन वापस दिलाने के लिए कार्रवाई की जायेगी.
अजय कुमार, सिटी डीएसपी, बोकारो
ये हुए शिकार
बबनजी ओझा (जेएच 09 एजी 9934)
संजय कुमार सिन्हा (जेएच 09 एक्स 2763)
एहसान अहमद (जेएच 09 वी 1543)
जेजे सिंह (जेएच 09 एक्स 3010)
नवीन साहू (जेएच 09 जेड 9489)
रवि सिंह (जेएच 09 वी 1035)
कमरूद्दीन अंसारी (जेएच 09 एए 5578)
टी गोस्वामी (जेएच 09 एएफ 1861)
राहुल (जेएच 01 एवाइ 2711)
मधु रंजन (जेएच 09 एसी 0973)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें