जल्द ही भूमि हस्तानांतरित कर दी जायेगी. इंजीनियरिंग कॉलेज की भूमि के लिए जिला प्रशासन की ओर से भेजे गये आवेदन पर कार्रवाई चल रही है. भूमि चिह्नित करने के साथ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डीसी ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान शुरू करने के लिए कई आवश्यक निर्माण आदि करने की आवश्यकता है. बीएसएल सीइओ ने इसके लिए सहयोग देने पर सहमति दी. दुंदीबाग के स्थानांतरण को लेकर भी दोनों पदाधिकारियों के बीच चर्चा हुई. मौके पर सीआइएसएफ डीआइजी नीलिमा रानी सिंह भी मौजूद थीं.