18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के फैसलों में विरोधाभास : दिनेश झा

बोकारो: बैंक व्यवस्था के स्वस्थ रहने से देश की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. मुठ्ठी भर लोगों के कारण आम जनता पर बोझ नहीं दिया जा सकता है. यह बात फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के महासचिव दिनेश झा ललन ने कही. शनिवार को कॉ-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आम्रपाली क्लब में बैंक ऑफ […]

बोकारो: बैंक व्यवस्था के स्वस्थ रहने से देश की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. मुठ्ठी भर लोगों के कारण आम जनता पर बोझ नहीं दिया जा सकता है. यह बात फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के महासचिव दिनेश झा ललन ने कही. शनिवार को कॉ-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आम्रपाली क्लब में बैंक ऑफ इंडिया इंपलाइज यूनियन का दो दिवसीय प्रदेश स्तर सम्मेलन संपन्न हुआ. श्री दिनेश बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी समेत 50 कर्मियों ने भाग लिया.
श्री झा ने कहा : सरकार बैंक के विलय की योजना बना रही है. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक के एसोसिएट का भी विलय किया गया. एक ओर सरकार पेमेंट बैंक व प्राइवेट बैंक का लाइसेंस देकर कंपटीशन बढ़ाने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर बैंक का विलय कर कंपटीशन को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. यह फैसला में विरोधाभास को दिखाती है. कहा : बैंक का राष्ट्रीयकरण आम लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया था. लेकिन, अब सर्विस के नाम पर लोगों पर टैक्स का बोझ डाला जा रहा है. मिनिमम बैलेंस का नियम बनाया जा रहा है.
किसानों को राहत देने में असमर्थ
श्री दिनेश ने कहा : आये दिन किसान कर्ज की बोझ तले आत्महत्या कर रहे हैं. किसी राज्य में अगर किसान कर्ज माफी की घोषणा होती है, तो केंद्र सरकार हाथ खड़ा कर दे रही है. वहीं, दूसरी ओर कॉरपोरेट हाउस को हजारों करोड़ रुपया का रिबेट दिया जा रहा है. सिर्फ 12 कॉरपोरेट्स ने देश के 2.5 लाख करोड़ रुपया को एनपीए बनाया है. कहा : मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना जैसी योजना से आम लोगों को फायदा हो रहा है. लेकिन, सरकार रोजगार पैदा करने के मामला में पिछड़ रही है. बैंक को रोबोटिक बनाने का प्रयास हो रहा है.
19 को ग्राहक संबोधन सितंबर में संसद घेराव
यूनियन के अध्यक्ष जीसी सिन्हा ने कहा : विभिन्न मुद्दों को लेकर 15 जुलाई को आम लोगों के बीच सभा का आयोजन किया जायेगा. लोगों से सीधा संवाद स्थापित होगा. वहीं 22 अगस्त को एकदिवसीय हड़ताल किया जायेगा.
15 सितंबर को संसद घेराव प्रदर्शन किया जायेगा. कहा : बैंक के अंदर की व्याप्त समस्या को लेकर भी प्रबंधन से वार्ता होगी. ग्राहकों को बेस्ट सर्विस
देना ही कर्मी का ध्येय होना चाहिए.
मौके पर उपमहासचिव एसके अदक, यूके दास, उपाध्यक्ष डीआर कुमार, संयोजक सचिव एसएन दास, एसपी सिंह, प्रदीप झा, राकेश मिश्रा, टिंकू बाल्मिकी, नागेंद्र सिंह, राजेश दास समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें