रांची़/बोकारो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष पांच नवंबर (रविवार) को होगा. सहायक प्रोफेसर व जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए स्नातकोत्तर उत्तीर्ण विद्यार्थी सीबीएसइ द्वारा संचालित इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन अॉनलाइन भरे जायेंगे. सीबीएसइ 24 जुलाई को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेगा.
उम्मीदवार एक अगस्त से अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है, जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गयी है. परीक्षा एक ही दिन तीन सत्र में होंगे. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दिन के 10.45 बजे तक होगी. 100 अंकों की इस परीक्षा में 60 में कम से कम 50 प्रश्नों का सही-सही हल करना अनिवार्य है.
इसके बाद द्वितीय सत्र की परीक्षा दिन के 11.15 मिनट से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. डेढ़ घंटे की इस परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न रहेंगे. उम्मीदवार को सभी 50 प्रश्न हल करना अनिवार्य है. तृतीय सत्र 150 अंकों का होगा. यह परीक्षा ढाई घंटे की दोपहर दो बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक होगी. इसमें सभी 75 प्रश्न हल करना अनिवार्य है.
बीइ प्रोग्राम के लिए दूसरे राउंड की सूची जारी
रांची. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने अपने बीइ प्रोग्राम 2017 में एडमिशन के लिए दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया है. इस अलाॅटमेंट को छात्र वेबसाइट bitmesra.ac.in पर देख सकते हैं. इस प्रोग्राम के तहत देवघर, जयपुर व पटना कैंपस में एडमिशन मिलता है़ दूसरी सूची में शामिल छात्रों को 13 से 17 जुलाई तक रिपोर्टिंग करनी होगी. एडमिशन फीस को स्टेट बैंक कलेक्ट द्वारा ऑनलाइन जमा करना होगा. वेबसाइट पर लिंक एक्टिव है. वहीं बीफार्मा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए भी संस्थान ने निर्देश जारी कर दिया है. 20 जुलाई को सुबह नौ बजे से 10.30 बजे तक बीआइटी मेसरा, रांची में रिपोर्टिंग करनी होगी.