ज्ञात हो कि उक्त हादसे में माराफारी थाना क्षेत्र के छतनीटांड निवासी बीएसएल कर्मी शिवलाल सिंह, उनका भतीजा अनिकेत कुमार, भतीजी गुड़िया कुमारी व चालक लेदू दिगार की मौत हो गयी थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया था. विधायक जगरनाथ महतो, नावाडीह सीओ अनूप कश्यप, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, मुखिया गौरीशंकर महतो आदि ने टैंकर मालिक से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया था. विधायक श्री महतो ने कहा कि शुक्रवार को स्कॉर्पियो चालक स्व लेदु दिगार की पत्नी को 50 हजार रुपये दिये गये. अन्य मृतकों के परिजनों के नहीं आने के कारण राशि नहीं दी जा सकी. शनिवार को शेष आश्रितों को राशि दी जायेगी. बीमा राशि का भी भुगतान करवाया जाएगा.
मौके पर झारखंड मुक्ति मोरचा के नेता हरि महतो, हेमलाल महतो, मुमताज अली, राजेश कुमार, मृतक की मां मंजू देवी, शंकर दिगार, खेदू दिगार आदि मौजूद थे.