30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों का ग्रेड-3 व 4 में आठ वर्षों से प्रमोशन नहीं

चास: बोकारो जिले में ग्रेड-3 व 4 में शिक्षकों का प्रमोशन आठ वर्षों से लंबित है. इस दौरान 200 से अधिक शिक्षक सेवानिवृत्त हो गये. इससे कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षकों में आक्रोश का माहौल तैयार हो रहा है. हालांकि शिक्षक संगठन मौन हैं. इस कारण भी शिक्षकों में चिंता बढ़ती जा रही है. गौरतलब हो […]

चास: बोकारो जिले में ग्रेड-3 व 4 में शिक्षकों का प्रमोशन आठ वर्षों से लंबित है. इस दौरान 200 से अधिक शिक्षक सेवानिवृत्त हो गये. इससे कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षकों में आक्रोश का माहौल तैयार हो रहा है. हालांकि शिक्षक संगठन मौन हैं. इस कारण भी शिक्षकों में चिंता बढ़ती जा रही है. गौरतलब हो कि मानव संसाधन विभाग की राज्य सचिव आराधना पटनायक ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र लिखकर शिक्षकों को ग्रेड एक से सात तक शीघ्र प्रमोशन देने का निर्देश दिया है. बोकारो में शिक्षा सचिव के आदेश का पालन नहीं हो रहा है. जिले के शिक्षकों को दिसंबर 2008 में अंतिम बार ग्रेड-3 व 4 में प्रमोशन मिला है.
इस संबंध में चास प्रभारी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि ग्रेड-3 में प्रमोशन देने का प्रक्रिया चल रही है. सभी प्रखंडों से आपत्ति के साथ फाइनल सूची मांगी गयी है. ग्रेड-3 में प्रमोशन देने के बाद ग्रेड-4 में प्रमोशन देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
134 मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नहीं
जिले में 149 मध्य विद्यालय है, जिसमें सिर्फ 15 मवि में ही प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं. जबकि अन्य मध्य विद्यालयों में प्रभार में काम चल रहा है. इसके कारण मध्य विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल नहीं बन पा रहा है. गौरतलब हो कि ग्रेड-7 में प्रमोशन पानेवाले को ही प्रधानाध्यापक के पद पर प्रमोशन मिलता है. बीते वर्ष सिर्फ 16 शिक्षकों को ग्रेड-7 में प्रमोशन दिया गया था. इसमें से एक प्रधानाध्यापक सेवानिवृत हो गये हैं.
क्या कहते हैं शिक्षक संघ
शिक्षकों का काफी दिनों से प्रमोशन लंबित है. अगर 14 अगस्त तक ग्रेड-3 व 4 की प्रोन्नति सूची प्रकाशित नहीं की गयी तो डीसी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन किया जायेगा. इसमें और शिक्षक संघों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
गौतम कुमार सिंह प्रधान सचिव, बोकारो जिला प्राथमिक शिक्षक संघ
प्रमोशन के मामले में डीसी से वार्ता हुई है. वार्ता के क्रम में डीसी ने 10 दिन का समय दिया है. अगर दस दिनों के अंदर में प्रमोशन सूची प्रकाशित नहीं हुई तो बोकारो डीसी से मिला जायेगा. जरूरत पड़ी तो शिक्षक हित में आंदोलन किया जायेगा.
प्रभात कुमार, प्रमंडलीय अध्यक्ष उत्तरी छोटानागपुर
शिक्षकों को ग्रेड-3व 4 में प्रमोशन दिलाने के लिये संघ की ओर से पहल की जायेगी. अगर जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन भी किया जायेगा. ऐसे भी प्रमोशन देने के मामले में बोकारो जिला काफी पीछे चल रहा है.
मंटू महतो, प्रधान महासचिव झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें