28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये जवानी है दीवानी से है उम्मीद

शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ये जवानी है दीवानी से दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. पूरी उम्मीद कि जा रही है कि फिल्म पहले हफ्ते में जबरदस्त कलेक्शन करेगी. आशिकी-2 के बाद यह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की […]

शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ये जवानी है दीवानी से दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. पूरी उम्मीद कि जा रही है कि फिल्म पहले हफ्ते में जबरदस्त कलेक्शन करेगी. आशिकी-2 के बाद यह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की झोली भरेगी.

अन्य विशेषज्ञ कोमल नहाटा के अनुसार बॉलीवुड में यह भ्रम अब दूर हो गया है कि आईपीएल के दौरान फिल्में कारोबार नहीं करती. अन्य विशेषज्ञों के अनुसार औरंगजेब के अलावा पिछले हफ्ते पीवीआर पिक्चर की ‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ को 246 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था.

फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में 93.4 लाख रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, फॉक्स स्टार स्टूडियो की एनिमेशन फिल्म ‘एपी’ को 307 स्क्रीन के साथ तीन दिन में 3.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि अमिताभ बच्चन की हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रेट गेट्सबी’ को 100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया और फिल्म ने तीन दिन में 1.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

इस शुक्रवार को प्रीति जिंटा निर्मित और अभिनीत फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ रिलीज हो हुई है. साथ ही संजय दत्त के जेल जाने के बाद उनकी पहली फिल्म ‘हम हैं राही कार के’ और ‘जिंदगी 50-50’ रिलीज हुई. फिलहाल इनकी शुरुआत काफी धीमी रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें