फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो-जैनामोड मुख्य मार्ग के हिंदुस्तान पुल में अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से बाईक की मौत हो गयी. वहीं बाइक में सवार पति-पत्नी बाल-बाल बच गये. सभी व्यक्ति कसमार थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव के रहने वाले है.घटना के बारे में बताया जाता है कि बाइक सवार सुजेश […]
फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो-जैनामोड मुख्य मार्ग के हिंदुस्तान पुल में अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से बाईक की मौत हो गयी. वहीं बाइक में सवार पति-पत्नी बाल-बाल बच गये. सभी व्यक्ति कसमार थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव के रहने वाले है.घटना के बारे में बताया जाता है कि बाइक सवार सुजेश कुमार महतो, शंभू महतो, किरण देवी सेंट्रल कालोनी मकोली से सुबह अपने घर रंगामाट्टी कसमार जा रहे थे.
हिंदुस्तान पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के चपेट में आने से यह घटना हुई. घायलों को केंद्रीय अस्पताल करगली लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर सुजेन कुमार महतो को बोकारो रेफर कर दिया था. सुजेन की रास्ते में ही मौत हो गयी.
टेम्पो ने डीजल टैंकर चालक को मारा धक्का, घायल
बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो भूतबंग्ला के सामने टेम्पो ने पैदल जा रहे डीजल टैंकर चालक संतोष कुमार को धक्का मारा दिया, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल डोरी ले गये. अस्पताल में चिकित्सा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल संतोष को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. बेरमो पुलिस ने टेम्पो को अपने कब्जे में ले लिया है.