बोकारो: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम -घूम कर महिलाओं से चेन छिनतई व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर प्रांतीय गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर, गौस नगर निवासी मोहम्मद अकबर शेख, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनडीह निवासी मोहम्मद सफरूद्दीन अंसारी उर्फ बाटला व मोहम्मद ईमामुल अंसारी शामिल हैं. बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन बाइक भी बरामद किया है. इसी बाइक के सहारे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता था.
इन घटनाओं का हुआ उद्भेदन : उक्त गिरोह द्वारा ही सेक्टर छह सेंटर मार्केट स्थित अजय कुमार व उनकी पत्नी से विगत 03 मार्च को पिस्तौल के बल पर सोने की चेन, अंगूठी व नगद छह हजार रुपया का लूट किया गया था. इसके अलावा आइइएल थाना क्षेत्र में 22 मार्च को पूनम सिंह व पाली से सोना की चेन छिनतई, बीटीपीएस थाना क्षेत्र में 15 फरवरी को मीता पॉल से सोना की चेन व बाली छिनतई व बीएस सिटी थाना क्षेत्र में पानो देवी से 19 मार्च को सोना की चेन छिन गयी थी. गिरोह द्वारा चेन व जेवरात छीनने के बाद उसे काफी कम दाम में बेच दिया जाता था. पुलिस ने लूट का सामान खरीदने वाले लोगों का भी पता लगा लिया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
अकेली महिला की झपटते थे चेन
एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया : हाल के दिनों में उक्त बदमाश शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खास कर अकेली महिला व युवती से चेन छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे थे. एक के बाद एक हो रही घटना से जहां पुलिस परेशान थी. वही आम लोगों में दहशत का माहौल था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने सभी बदमाशों को अपराध की योजना बनाते सेक्टर छह के बीएस सिटी कॉलेज परिसर में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर जिले में हुए छह घटनाओं का उद्भेदन हुआ. गिरफ्तार सभी अभियुक्त सेक्टर चार थाना क्षेत्र में हुई छिनतई की घटना में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. एसपी ने बताया : सभी शातिर अपराधकर्मी हैं. बोकारो के अलावा पश्चिम बंगाल के जिला पुरुलिया में भी उक्त गिरोह द्वारा चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है. गिरोह के पकड़ाने से महिलाओं से हो रही छिनतई की घटनाओं पर निश्चित रूप से रोक लगेगी.