24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी थाना के एएसआइ अखिलेश्वर सिंह को सेट ने किया सम्मानित

बोकारो . बोकारो स्टील सिटी थाना सेक्टर 1-सी के सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने पुलिस के तीन मूल गुण पुरुषार्थ, लिप्सा रहित व सेवा के भाव को संपूर्ण रूप से चरितार्थ किया है. इसके लिए सेल के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी इकाई (सेट) की ओर से श्री सिंह को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. सेल/सेट […]

बोकारो . बोकारो स्टील सिटी थाना सेक्टर 1-सी के सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने पुलिस के तीन मूल गुण पुरुषार्थ, लिप्सा रहित व सेवा के भाव को संपूर्ण रूप से चरितार्थ किया है. इसके लिए सेल के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी इकाई (सेट) की ओर से श्री सिंह को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. सेल/सेट बोकारो परिवार की ओर से शुक्रवार को जीएम राजीव कुमार ने पुलिस अधिकारी श्री सिंह को सम्मानित किया. अखिलेश्वर सिंह की सूझ-बूझ, समझदारी व कर्तव्यनिष्ठा ने पुलिस प्रशासन का मान बढ़ाया है.
सड़क दुर्घटना में घायल सारधी को बीजीएच पहुंचाया : घटना 29 जून की है. सेट के अवकाश प्राप्त वरीय अधिकारी पी विजय सारधी अपने गृह राज्य आंध्रप्रदेश से कुछ निजी काम के सिलिसले में बोकारो स्टील सिटी में थे. श्री सारधी शाम के भोजन के बाद सेक्टर-1 से को-ऑपरेटिव कॉलोनी जा रहे थे. उसी समय किसी अज्ञात मोटर चालक की चपेट में आ कर दुर्घटनाग्रस्त हो चेतनाशून्य अवस्था में बहुत देर तक हवाई अड्डा के निकट मुख्य सड़क पर पड़े थे. ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी अखिलेश्वर सिंह ने चेतनाशून्य श्री सारधी को देखा. समझदारी दिखाते हुए सही समय पर बीजीएच ले गये.
सही समय पर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सा लाभ मिला : श्री सिंह ने श्री सारधी को आकस्मिक विभाग में भर्ती करवाया. डॉक्टरों से बात करके उनका इलाज करवाया. रिश्तेदारों को सूचित किया. इसी बीच अस्पताल प्रशासन की ओर से सेट बोकारो उपकेंद्र को भी श्री सारधी के दुर्घटना के बारे में अवगत कराया गया. पुलिस अधिकारी श्री सिंह के सही समय पर अस्पताल पहुंचाने पर श्री सारधी को उचित चिकित्सा लाभ मिल पाया. श्री सारधी एक बड़े खतरे से बच पाये. फिलहाल, श्री सारधी को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें