सभी पांच कमराें का ताला तोड़ चोर ले गये लाखों का माल
Advertisement
भाई के अंतिम संस्कार में गये बीएसएल कर्मी के घर चोरी सेक्टर आठ डी
सभी पांच कमराें का ताला तोड़ चोर ले गये लाखों का माल बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ डी, स्ट्रीट संख्या 46, आवास संख्या 1139 निवासी बीएसएल कर्मी राजेंद्र मांझी के आवास में बुधवार की रात चोरी हुई. श्री मांझी बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम के अनुरक्षण विभाग में ऑपरेटिव के पद पर […]
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ डी, स्ट्रीट संख्या 46, आवास संख्या 1139 निवासी बीएसएल कर्मी राजेंद्र मांझी के आवास में बुधवार की रात चोरी हुई. श्री मांझी बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम के अनुरक्षण विभाग में ऑपरेटिव के पद पर कार्यरत हैं. घटना की सूचना पाकर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल की जांच की. चोरों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्ता की भी मदद ली गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. श्री मांझी के भाई की मौत गांव में हो गयी थी. वह पूरे परिवार के साथ मंगलवार को गांव चले गये थे. आवास में ताला बंद था. श्री मांझी का आवास जमीन तल्ला पर है.
श्री मांझी के आवास के ऊपर दोनों तल्ला का आवास खाली पड़ा है. इसी का फायदा उठा कर चोरों ने बुधवार की रात श्री मांझी के मुख्य दरवाजा पर लगा ताला तोड़ दिया और घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद चोर आवास के अंदर सभी पांच कमराें का ताला तोड़कर तीन दीवान, दो अलमारी व सभी बक्सा को तोड़ कर घर से सभी कीमती सामान ले गये. घर का सारा समान तितर-बितर है. आवास की स्थिति देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि चोरों ने पूरे आराम से रात भर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की प्राथमिकी श्री मांझी के मित्र सेक्टर आठ डी न्यू, आवास संख्या 3224 निवासी राम स्वरूप पासवान ने हरला थाना में दर्ज कराया है. श्री पासवान के अनुसार, उन्हें आवासधारी ने फोन कर घटना की सूचना दी थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के साथ आवास जाकर देखा तो घर का सारा कीमती सामान गायब मिला. घर में ही चोरों द्वारा छोड़ा गया रड, खंती व अन्य समान फेंका हुआ मिला. श्री पासवान के अनुसार, चोरी गये समानों का आकलन गृहस्वामी के आने के बाद ही हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement