अपने पुत्र को लेने आये लातेहार निवासी ने की सीडब्ल्यूसी से शिकायत
Advertisement
बच्चे को रखने के बदले में आश्रम ने लिया चंदा
अपने पुत्र को लेने आये लातेहार निवासी ने की सीडब्ल्यूसी से शिकायत चास : शहर के सेक्टर पांच स्थित मानव सेवा आश्रम के संचालक महेंद्र प्रसाद द्वारा आश्रम में बच्चे को रखने के बदले में 200 रुपये चंदा लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित ने सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों को शिकायत […]
चास : शहर के सेक्टर पांच स्थित मानव सेवा आश्रम के संचालक महेंद्र प्रसाद द्वारा आश्रम में बच्चे को रखने के बदले में 200 रुपये चंदा लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित ने सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों को शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार लातेहार के तितरिया गांव निवासी धर्मेंद्र गंजु पुरनाडीह खलारी रांची में काम करते हैं. धर्मेंद्र का 10 वर्षीय पुत्र छोटू गंजु रांची चोपन पैसेंजर ट्रेन में टोरी स्टेशन से खलारी जाने के लिया चढ़ा. रास्ते में नींद आने के कारण वह मुरी स्टेशन पहुंच गया, जहां आरपीएफ के स्कॉट टीम ने बच्चे को बोकारो आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया. यहां आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद बोकारो आरपीएफ ने छोटू को सीडब्ल्यूसी बोकारो के हवाले कर दिया. सीडब्ल्यूसी ने बच्चे को तत्काल मानव सेवा आश्रम में रखवाया गया था.
दूसरे दिन पिता को सीडब्ल्यूसी से सारी जानकारी मिलने के बाद आश्रम अपने पुत्र को लेने पहुंचे थे. जहां आश्रम के संचालक ने दो सौ रुपये बच्चे को रखने के नाम चंदा के रूप में लिया. इसकी रसीद भी संचालक ने दी. इस संबंध में सीडब्ल्यूसी के सदस्य डॉ प्रभाकर ने जानकारी मिलने के बाद कहा कि भूले-भटके बच्चों के माता-पिता व अभिभावक से अतिरिक्त राशि चंदा के नाम पर ले रहे हैं, जो अनुचित एवं निंदनीय कार्य है. जबकि आश्रम को झारखंड सरकार से अनुदान राशि प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि आश्रम के संचालक से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement