बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित बैशाखी कॉलोनी निवासी डीवीसी के ठेका मजदूर विशुन साव के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 15 हजार रुपये उड़ा दिये. विशुन ने बताया कि मेरे मोबाइल पर बैंक अधिकारी के नाम पर एक कॉल आया था. कॉल रिसीव करने पर कहा गया कि यदि आप एटीएम कार्ड का नंबर नहीं देंगे तो एटीएम सेवा बंद हो जायेगी.
इस पर मैंने बैंक ऑफ इंडिया बोकारो थर्मल शाखा से जारी एटीएम कार्ड का नंबर दे दिया. उसके बाद खाते से 15 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. भुक्तभोगी ने बोकारो थर्मल थाना में घटना की सूचना दे दी है. पुलिस जांच कर रही है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व गोविंदपुर इ पंचायत के उप मुखिया भरत महतो के खाता से 18 हजार रुपये तथा रेलवे स्टेशन के सैलून संचालक तिलक ठाकुर के खाते से साइबर अपराधियों ने 22 हजार रुपये उड़ा दिये थे.