बोकारो: इलेक्ट्रो स्टील कंपनी में काम करने वाले करीब आठ हजार ठेका मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. इलेक्ट्रो स्टील के लिए काम कर रही करीब दस बड़ी प्राइवेट कंपनियां लगातार मजदूरों को बैठा रही हैं. सिर्फ बीते दो महीने में कंपनियों ने करीब 8000 मजदूरों को काम से हटा दिया है. इन दस प्राइवेट कंपनियों में दो महीने पहले करीब 12000-13000 मजदूर काम करते थे.
लेकिन आज इनकी संख्य काफी कम हो गयी है. कंपनी इन मजदूरों को काम से हटाने के पहले न ही नोटिस दे रही है और न ही किसी प्रकार का मुआवजा. करीब दो साल से इन कंपनियों में काम करने वाले मजदूरों को कोई बताने वाला नहीं है कि इनके भविष्य निधि का पैसा कैसे मिलेगा.
कंपनियों के फंसे है बिल: इलेक्ट्रो स्टील में काम करने वाली प्राइवेट कंपनियों के बिल की एक बड़ी राशि इलेक्ट्रो स्टील के पास फंसी हुई है. कई महीनों से भुगतान रुका हुआ है. बिल फंसने से प्राइवेट कंपनियां अपने मजदूरों और स्टाफ को भुगतान नहीं कर पा रही है.
इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मजदूरों पर पड़ रहा है. करीब चार माह पहले इलेक्ट्रो स्टील कंपनी की हालत काफी खराब थी. लेकिन उसे एक बड़ी राहत तब मिली थी, जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करीब 2000 करोड़ का उधार मिला था. माना जा रहा था कि कंपनी सभी मुश्किलों से बाहर निकल जायेगी पर ऐसा होता दिख नहीं रहा है.