तीनों बदमाश नाबालिग (उम्र 15 से 16 वर्ष के बीच) है. बाइक से गिरने के कारण उक्त पकड़ा गया किशोर जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे बीजीएच में भरती कराया है. उससे पूछताछ कर पुलिस ने छिनतई की घटना में शामिल सभी बदमाशों का नाम व पता की जानकारी ले ली है. सेक्टर छह डी, आवास संख्या 2046 निवासी पूनम देवी के पति हेमलाल सरकारी शिक्षक हैं.
मंगलवार शाम लगभग छह बजे पूनम देवी डयूटी के बाद घर जाने के लिए निकली. बैंक के बाहर पति बाइक लेकर इंतजार कर रहा था. पूनम देवी जैसे सड़क पर पहुंची, बाइक सवार तीन बदमाश अचानक पीछे से आये और झपट्टा मार कर बैग छीन लिया और भागने लगे थे.