बोकारो: ‘प्रभात खबर’ में 10 मई 2013 को छपी रिपोर्ट ‘हम सभी है पेंशन के हकदार’ में नेशनल स्वावलंबन पेंशन स्कीम की जानकारी दी गयी थी. इसका असर हुआ कि अब बोकारो लेवर ऑफिस में असंगठित मजदूरों की भीड़ पहले से कई गुणा ज्यादा हो रही है.
पिछले साल दिसंबर से 10 मई 2013 तक मात्र एक हजार 117 पीआरएएन (परमानेंट रिटारमेंट एकाउंट नंबर ) कार्ड दिया गया था. जबकि पिछले 17 दिनों में (10 मई से 27 मई) लगभग दो हजार से ऊपर पीआरएएन कार्ड का वितरण हो गया है.
नेशनल स्वावलंबन पेंशन स्कीम के साथ-साथ अन्य सभी 18 लाभों के लिए असंगठित क्षेत्रों के मजदूर श्रम कार्यालय में अपना निबंधन करवा रहे हैं. विभाग ने कार्यालय के सामने एक बड़ा होर्डिग्स भी लगाया है, जिसमें असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को मिलने वाले सभी लाभों का उल्लेख किया गया है.