बोकारो: बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) सेमिनार हॉल में इस्पातकर्मियों से संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन के अंत:क्रिया कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को हुआ. मौके पर बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र के साथ अधिशासी निदेशक(संकार्य) आरके राठी, अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) आरके सारडा, महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थ़े.
कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों के लगभग 120 इस्पातकर्मियों ने भाग लिया़ महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) बी मुखोपाध्याय ने शीर्ष प्रबंधन के सदस्यों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और परिचर्चा की पृष्ठभूमि की जानकारी दी़ इसके बाद घनश्याम पाण्डेय, एसके बोड़ाल व श्याम बहादुर ने एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रतिभागियों को इस्पात जगत की समीक्षा, सेल की व्यावसायिक समीक्षा और बीएसएल के निष्पादन की तुलनात्मक जानकारी दी. भावी प्राथमिकताओं और योजनाओं पर भी चर्चा की़.
श्री मैत्र ने चालू वित्तीय वर्ष को बीएसएल के लिए अहम् बताते हुए कर्मचारियों को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करने का आह्वान किया़ कहा कि बीएसएल कर्मी अपनी असीम क्षमता के उपयोग व निष्ठा का परिचय देते हुए संयंत्र को नयी ऊंचाईयों पर ले जायेंग़े.
श्री राठी व श्री सारडा ने भी कर्मियों को इच्छा-शक्ति और दृढ़-निश्चय तथा संसाधनों के बेहतर उपयोग कर लक्ष्य- प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया़ इस्पातकर्मियों ने भी बीएसएल को प्रगति के नये रास्ते पर ले जाने की जरूरत दोहरायी और कई सुझाव दिय़े. धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) अनुपमा तिवारी ने किया.