बोकारो: सुबह-सुबह तैयार होकर स्कूल जाता था. आने के बाद सब्जी दुकान में बैठ जाता था. रात में 10 बजे घर जाता था. खाना खाकर पढ़ने बैठता था. उसके बाद तीन-चार घंटे पढ़ता था. फिर, सुबह उठ कर स्कूल जाता था. यही मेरी दिनचर्या थी. मैं बहुत पढ़ना चाहता था, ताकि पिता-मां को बाजार में बैठ कर सब्जी न बेचना पड़े. यह कहना है दुर्गेश कुमार का, जो 79 फीसदी अंक के साथ सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सेक्टर-9 में वाणिज्य संकाय का टॉपर बना है.
दुर्गेश कहता है : इतनी मेहनत करूंगा कि सफलता मिलेगी हीं. पिता कपिलेदव प्रसाद को पैर में पैरालाइसिस का अटैक है. चलने-फिरने में परेशानी होती है. मां संगीता देवी गृहिणी है. जब दुर्गेश स्कूल में होता है तो मां सब्जी दुकान पर बैठती है. दुकान सेक्टर-5 सब्जी मार्केट में है. दुर्गेश ने बताया : स्कूल के शिक्षकों ने काफी सहयोग किया. कुछ शिक्षकों ने कई किताबें तक मुहैया करायी.
सुरेश ने लिया पढ़ाई का जिम्मा
दुर्गेश की सफलता पर बधाई देने पटेल सेवा संघ के महासचिव सुरेश कुमार सेक्टर-5 स्थित उसकी सब्जी दुकान पहुंचे. दुर्गेश से बातचीत के दौरान श्री कुमार को मालूम चला की उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. आगे की पढ़ाई मुश्किल होगी.
तब श्री कुमार ने दुर्गेश को आश्वासन दिया वह जितना पढ़ना चाहता है, वह उसे अपने खर्च पर पढ़ायेंगे. श्री कुमार दुर्गेश की मेहनत व उत्साह से काफी प्रभावित हुए. कहा : दुर्गेश का सपना हर हाल में साकार होगा.