28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंजूरा : आग लगने से चार बाइक जलकर राख

कसमार: कसमार थानांतर्गत मंजूरा गांव के पगारटांड निवासी मिठू महतो के घर में शुक्रवार को आग लगने से चार मोटरसाइकिल जलकर बर्बाद हो गयी़ घटना सुबह करीब नौ बजे की है़ घटना के समय घर में कोई सदस्य नहीं था़ घर में ताला बंद था़ परिवार के सभी सदस्य पुत्री की शादी में कतरास गये […]

कसमार: कसमार थानांतर्गत मंजूरा गांव के पगारटांड निवासी मिठू महतो के घर में शुक्रवार को आग लगने से चार मोटरसाइकिल जलकर बर्बाद हो गयी़ घटना सुबह करीब नौ बजे की है़ घटना के समय घर में कोई सदस्य नहीं था़ घर में ताला बंद था़ परिवार के सभी सदस्य पुत्री की शादी में कतरास गये थे़ चार में एक बाइक मिठू महतो व तीन बाइक मेहमानों की थी.
कतरास गये थे वैवाहिक आयोजन में : बताया जाता है कि विवाह में शामिल होने विभिन्न जगहों से आये मेहमान अपनी-अपनी बाइक रख कर विवाह में कतरास गये थे़ इसी बीच पड़ोसियों ने उनके घर से धुआं उठता देखा़ दरवाजा तोड़ कर अंदर जाने पर लोगों ने कमरे में रखी चारों बाइक को धू-धू कर जलते हुए देखा.

नारायण महतो, अखिलेष्वर प्रसाद, सोनिया देवी, कंचन देवी, दारा महतो, चंद्रप्रकाश महतो, विनीता देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने तक चारों बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी़ इधर, घटना की सूचना पाकर प्रमुख विजय किशोर गौतम, मुखिया नरेश कुमार महतो, पंचायत स्वयंसेवक मिथिलेश महतो तथा कसमार पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें