इससे लगता है कि पंचायतों से बेरोक-टोक उगाही की जा रही है. इससे बीडीओ कपिल कुमार आक्रोशित हो गये. दोनों तरफ से जम कर बहसबाजी हुई. इसके बाद बीडीओ सहित अन्य अधिकारी बैठक छोड़ सभागार से बाहर निकल गये. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से वह लोग बैठक से बाहर निकल गये थे. बीडीओ ने चास थाना में कपूरा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. कपूरा देवी पर अभद्र व्यवहार एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करने व बिना साक्ष्य के पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. साथ ही डीसी को पत्र लिख कर बैठक में हुई घटना की जानकारी दी है. मामले की सूचना डीडीसी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास को भी दी है.
Advertisement
बैठक में भिड़े बीडीओ और पंचायत समिति सदस्य
चास: चास प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सभागार में गुुरुवार को हुई. अध्यक्षता उप प्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी ने की. बैठक में पूर्व प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की गयी. इसी दौरान पूर्व प्रमुख और वर्तमान की पंचायत समिति सदस्य कपूरा देवी ने कहा कि फोन करने पर बीडीओ साहब जवाब नहीं देते हैं. इससे […]
चास: चास प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सभागार में गुुरुवार को हुई. अध्यक्षता उप प्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी ने की. बैठक में पूर्व प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की गयी. इसी दौरान पूर्व प्रमुख और वर्तमान की पंचायत समिति सदस्य कपूरा देवी ने कहा कि फोन करने पर बीडीओ साहब जवाब नहीं देते हैं.
दो गुटों में बंटे पंचायत समिति सदस्य : इधर, हंगामे के बाद सभागार में पंचायत समिति सदस्य बैठे रहे और आपस में रणनीति तय करने लगे रहे. सदस्य दो गुटों में बंटे दिखे. इसके कारण प्रशासन के खिलाफ कोई भी रणनीति तय नहीं हो पायी. हालांकि दोनों गुट के सदस्य एक साथ होने का बात करते रहे. एक पक्ष अंदर ही अंदर बीडीओ व अन्य अधिकारियों का समर्थन कर रहे थे.
उप प्रमुख ने बीडीओ पर कार्रवाई की मांग की
प्रखंड उप प्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी ने डीसी को पत्र लिख कर चास बीडीओ द्वारा पंचायत समिति की मासिक बैठक का बहिष्कार करने की शिकायत की है. पंचायती राज अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि जिप अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बोकारो को भी दी है.
गोपालपुर पंचायत की पंसस कपूरा देवी ने बैठक में मेरे तथा अन्य अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया. असंसदीय व अभद्र भाषा का प्रयोग किया. अंगुली उठाते हुए जोर-जोर से चिल्लाते हुए आगे बढ़ने लगी. बिना वजह व बिना साक्ष्य के आरोप लगाने लगी. कुछ अन्य सदस्य बेवजह शोर करने लगे. इसके कारण बैठक आगे संचालित कर पाना संभव नहीं था. इसलिए सभी कर्मी सुरक्षा के ख्याल से बाहर निकल गये.
कपिल कुमार, बीडीओ, चास
फोन करने पर बीडीओ को रिसिव नहीं करते हैं. बैठक में इसी विषय पर पूछने का प्रयास किया तो बीडीओ साहब आक्रोशित हो गये और बैठक छोड़ कर चलते बने.
कपूरा देवी, गोपालपुर पंसस सह पूर्व प्रखंड प्रमुख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement