28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल एलएच प्राथमिक विद्यालय: पारा शिक्षक की पिटाई से खौफजदा हैं बच्चे, शिक्षक ने छड़ से की पिटाई, छात्र जख्मी

बोकारो: बीएसएल एलएच में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय की चौथी कक्षा का छात्र पारा शिक्षक की पिटाई से जख्मी हो गया. जानकारी मिलने पर छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के डाॅ प्रभाकर भी स्कूल पहुंचे व घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने इस संबंध में स्कूल प्रबंधन व […]

बोकारो: बीएसएल एलएच में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय की चौथी कक्षा का छात्र पारा शिक्षक की पिटाई से जख्मी हो गया. जानकारी मिलने पर छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के डाॅ प्रभाकर भी स्कूल पहुंचे व घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने इस संबंध में स्कूल प्रबंधन व उक्त शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा करने की बात भी कही.

जानकारी के अनुसार बीएसएल एलएच नव प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले राहुल कुमार को वहीं के शिक्षक कनिष्क बिहारी ने छड़ से पिटाई कर दी. इससे छात्र का सिर फूट गया. बताया जाता है कि राहुल के माता पिता की मौत 2012 में होने के बाद वह एलएच के स्ट्रीट – 4 के आवास संख्या 78 निवासी मौसा विजय वर्मा व मौसी मीरा देवी के साथ रहकर पढ़ाई करता है.
शिक्षक का स्कूल में है दहशत : स्थानीय लोगों के मुताबिक उक्त आरोपी शिक्षक द्वारा किसी छात्र की पिटाई का पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी छात्रों के साथ कई घटनाएं हो चुकी है. लगभग एक वर्ष पूर्व डस्टर चलाकर मार दिया था. उस बच्चे का सिर फूट गया था. टांके लगाने पड़े थे. पांचवीं में पढ़ने लक्ष्मी कुमारी व मनीष कुमार नामक छात्र उक्त शिक्षक की पिटाई के डर के कारण स्कूल छोड़ दिया है.
पारा शिक्षक ने कहा
अभिभावक ने शिकायत की थी. वहीं सुन रहा था. मना करने के बाद भी वह बार-बार चुपके से सुन रहा था. जानबूझकर नहीं पिटाई की, यह मानवीय भूल है. रही बात छड़ से पिटाई करने की तो स्कूल में छड़ कहां से आयेगा. डंडा चलाया उसी से चोट लगी है.
कनिष्क बिहारी, पारा शिक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें