30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी से पहले धन बरसे ऑफर

बोकारो: एक देश एक टैक्स सिस्टम मतलब गुड्स एंड सर्विस टैक्स एक जुलाई से लागू होगा. जीएसटी लागू होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की कीमत में इजाफा का अंदाजा लगाया जा रहा है. साथ ही बाइक समेत चार पहिया की कीमत में भी उछाल संभव है. ऐसे में पूर्व निर्मित उत्पादों की कीमत क्या होगी, […]

बोकारो: एक देश एक टैक्स सिस्टम मतलब गुड्स एंड सर्विस टैक्स एक जुलाई से लागू होगा. जीएसटी लागू होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की कीमत में इजाफा का अंदाजा लगाया जा रहा है. साथ ही बाइक समेत चार पहिया की कीमत में भी उछाल संभव है. ऐसे में पूर्व निर्मित उत्पादों की कीमत क्या होगी, इसे लेकर बोकारो के बाजार में संशय की स्थिति है. बाजार इस स्थिति से निबटने के लिए पुराने उत्पादों को नॉ प्रोफिट नो लॉस के सिद्धांत पर बेच रहा है. मुनाफा ग्राहकों को हो रहा है. जहां इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, वहीं चार पहिया पर भी हजारों रुपये की छूट दी जा रही है.
एक आदमी ले रहा है 04-04 एसी : आम तौर पर जून में एसी की खरीद नहीं होती. लोग या तो मार्च या फिर इंड सेल नवंबर में खरीदारी करते हैं. लेकिन ऑफर के कारण लोग अभी भी एसी खरीद रहे हैं. दुकानदारों की माने तो विभिन्न कंपनी की एयर कंडिशनर में 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. वहीं टीवी में 35 प्रतिशत का ऑफर चल रहा है. फ्रीज की कीमत में 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसका फायदा ग्राहक भी उठा रहे हैं. कुछ ऐसे भी ग्राहक हैं, जो 04-04 एसी की खरीदारी कर रहे हैं. ग्राहकों की माने तो धनतेरस के पहले धन बरसने जैसा ऑफर चल रहा है. बोकारो में बुधवार व गुरुवार को 30 लाख रुपया से अधिक का इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स का कारोबार हुआ.
140 गाड़ी ज्यादा बिकी
जीएसटी के पहले ऑफर का सबसे ज्यादा असर फॉर व्हीलर सेगमेंट पर हुआ है. आम माह के मुकाबले जून में 140 अतिरिक्त वाहनों की बिक्री हुई है. विभिन्न कंपनी के वाहन में 60 हजार तक की छूट दे रही है. 10 लाख या इससे अधिक की गाड़ी में ज्यादा छूट दी जा रही है. कई ऐसे भी डीलर हैं, जिनका मासिक स्टॉक खत्म हो गया है. आम महीनों में बोकारो में विभिन्न निर्माता कंपनी की औसतन 160 वाहनों की बिक्री होती है. कुछ टू व्हीलर कंपनी 1500 रुपया तक की छूट दे रही है. हालांकि बाइक की बिक्री में ज्यादा असर नहीं हुआ है.
दुकानदारों ने कहा
इलेक्ट्रानिक्स आइटम की कीमत में जीएसटी के बाद इजाफा होने की संभावना है. ऐसा होता है, तो टैग एमआरपी को बदलना संभव नहीं होगा. इस कारण ऑफर दिया जा रहा है.
ज्ञानेंद्र पांडेय, साइबर टेक, सेक्टर 04
जीएसटी के बाद वाहनों की कीमत को लेकर अनिश्चितता है. इसलिए कंपनी की ओर से छूट दी जा रही है. ग्राहक भी इसका लाभ ले रहे हैं. बिक्री में आम दिनों के मुकाबले बढ़त है.
मनीष कुमार, हिंदुस्तान ऑटोमोबाइल एजेंसी, सेक्टर 04

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें