बोकारो : नक्सलबाड़ी आंदोलन के 50 साल पूरे होने पर आज सेक्टर-9 में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें नक्सलबाड़ी अर्ध शताब्दी समारोह समिति की ओर से किये गये कार्यक्रम पर सीआरपीएफ का डंडा चला. कार्यक्रम की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने कार्यक्रम स्थल को चारों तरफ से घेर लिया और 7 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया.
समिति के सदस्य दामोदर पुरी ने बताया कि करीब 3 हजार की संख्या में किसान और आम जनता के साथ हमलोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे. लेकिन उसी समय सीआरपीएफ और कोबरा के जवान वहां पहुंचे और सात लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले गये.