13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने दिया कांग्रेस नेता के आरोपों का जवाब, कहा विरोधियों को नहीं पच रहा विकास

बोकारो : बोकारो विकास की दिशा में गतिमान है. हर दिन नये प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है. बोकारो विधायक बिरंची नारायण विकास के पर्याय के रूप में उभर रहे हैं. वर्षों से पेंडिंग काम भी तेज रफ्तार से हो रहा है. ऐसे में विकास विरोधियों को बोकारो का विकास पच नहीं रहा है. […]

बोकारो : बोकारो विकास की दिशा में गतिमान है. हर दिन नये प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है. बोकारो विधायक बिरंची नारायण विकास के पर्याय के रूप में उभर रहे हैं. वर्षों से पेंडिंग काम भी तेज रफ्तार से हो रहा है. ऐसे में विकास विरोधियों को बोकारो का विकास पच नहीं रहा है. यह बात भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र विश्वकर्मा ने कही. सोमवार को श्री विश्वकर्मा सेक्टर 04 स्थित रॉयल दरबार में प्रेस से बात कर रहे थे. कहा : 2017 में बोकारो का स्वरूप बदल जायेगा. बुनियादी सुविधा के साथ आधुनिक सुविधा भी बहाल हो जायेगी.

घोटाला करने वाले क्या जाने विकास क्या होता है : श्री विश्वकर्मा ने कहा : तीन साल पहले तक सिर्फ घोटाला की बात होती थी. अंगरेजी वर्णवाला के हर अक्षर से घोटाला का नाम याद आता था. इसी कारण जनता ने इन्हें नकार भी दिया. घोटाला करने वाले लोग विकास की बात क्या जाने. कहा : बोकारो को जल्द ही एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है. छह माह में बोकारो से कोलकाता की उड़ान शुरू हो जायेगी. कहा : कभी गरगा नदी पर एक पूल बनना टेढ़ी खीर थी. वर्तमान में एक साथ 04 पूल पर काम चल रहा है. बोकारो विस विकास के मामले में पहचान स्थापित कर रहा है. मौके पर जगदीश चौधरी, भैया प्रीतम, अनिल सिंह, मनोज अग्रवाल, आरडी सिंह आदि मौजूद थे.

सुपर स्पेशलिएटी हॉस्पिटल में जनता की हिस्सेदारी

श्री विश्वकर्मा ने कहा : विकास विरोधी पार्टी को हिस्सेदारी की इतनी फिक्र होती है कि किसी काम में हिस्सा की बात करते हैं. बोकारो में सुपर स्पेशलिएटी हॉस्पिटल की सौगात मिलने वाली है. इसमें गरीबों का इलाज संभव होगा. असाध्य रोगियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. 100 करोड़ के अस्पताल में सिर्फ जनता की हिस्सेदारी है. क्योंकि जनता ने विधायक को विकास कार्य के लिए चुना है. कहा : बोकारो में मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ जमीन व सरकार की ओर से निर्माण के लिए डीपीआर की राशि उपलब्ध कराने व निविदा की प्रक्रिया को पूरा कराने का काम अंतिम दौर में है. इसके अलावा बोकारो को इंजीनियरिंग कॉलेज भी मिलने वाला है.

आजादी के बाद पहली बार मिली बिजली

श्री विश्वकर्मा ने कहा : विकास विरोधियों की आंख चौंधियाने के लिए बोकारो विस के उन सुदूर गांव में बिजली सुविधा पहुंचायी गयी, जहां आजादी के बाद से बिजली नसीब नहीं हुई थी. घर-घर शौचालय व गांव-गांव सड़क का जाल बिछाया जा रहा है. जनता की मार से त्रस्त पार्टी को विरोध के लिए कुछ नहीं मिल रहा है. इसी कारण अनर्गल बात कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें