सहजानंद बीएड कॉलेज में हंगामा का मामला
Advertisement
पिस्टल व 10 कारतूस बरामद, एक गिरफ्तार
सहजानंद बीएड कॉलेज में हंगामा का मामला बरामद पिस्टल पुलिसकर्मी की है झांसा देकर गायब की गयी थी पुलिसकर्मी की पिस्टल एसपी ने किया निलंबित बोकारो : सेक्टर 4 थाना पुलिस ने सहजानंद बीएड कॉलेज में हंगामा करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कॉलेज से […]
बरामद पिस्टल पुलिसकर्मी की है
झांसा देकर गायब की गयी थी पुलिसकर्मी की पिस्टल
एसपी ने किया निलंबित
बोकारो : सेक्टर 4 थाना पुलिस ने सहजानंद बीएड कॉलेज में हंगामा करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कॉलेज से एक पिस्टल व 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है. बरामद पिस्टल पुलिसकर्मी की है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात आठ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉलेज में कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं. उक्त सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, तो आपसी विवाद का मामला सामने आया.
शनिवार की सुबह को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लाॅट संख्या 159 निवासी प्रभु नारायण राय ने सेक्टर 4 थाना में राजेश राय उर्फ मुन्ना को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया. पुलिस दर्ज मामले की छानबीन करने के क्रम में राजेश राय को गिरफ्तार किया. सख्ती से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पिस्टल व गोली बरामद किया. कॉलेज से बरामद पिस्टल बोकारो जिला में पदस्थापित पुलिसकर्मी मुकेश कुमार राय को आवंटित है. पूछताछ में पता चला कि शुक्रवार रात में ही खाने पीने के दौरान पुलिसकर्मी का पिस्टल झांसा देकर गायब किया गया था. इस मामले में अलग से कांड दर्ज किया गया है. एसपी वाइएस रमेश ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement