आखिरकार नरगिस फाखरी को एक बड़ी फिल्म हाथ लग ही गई. रॉकस्टार की रिलीज के बाद लंबे समय से घर बैठी नरगिस ‘शौकीन’ के रिमेक में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि नरगिस के चयन में अक्षय कुमार का हाथ है.
‘खिलाड़ी 786’ में अक्षय के अपोजिट नरगिस को चुना गया था, लेकिन नरगिस, मिथुन चक्रवर्ती की बहन नजर नहीं आती, इसलिए नरगिस को फिल्म से हटाना पड़ा था. ‘खिलाड़ी 786’ के निर्माता अक्षय कुमार हैं और उन्हें यह कड़ा निर्णय लेने में बहुत बुरा लगा. संभव है कि उन्होंने ‘शौकीन’ के रिमेक में नरगिस को लेकर अपनी गलती को सुधारा हो.
गॉड तुस्सी ग्रेट हो, गली गली चोर है और लाइफ पार्टनर जैसी फिल्में बना चुके रूमी जाफरी अब 1982 में रिलीज हो चुकी ‘शौकीन’ का रिमेक बना रहे हैं. बासु चटर्जी की सुपरहिट फिल्म शौकीन तीन वृद्धों की जिंदगी पर आधारित थी, जो एक युवा लड़की से प्यार करने लगते हैं. इस फिल्म में वृद्ध की भूमिका को अशोक कुमार, उत्पल दत्त और ए.के.हंगल ने रूपहले पर्दे पर साकार किया था. इन किरदारों के लिए ऋषि कपूर, परेश रावल और अन्नू कपूर का चयन किया गया है.
मिथुन चक्रवर्ती का किरदार अक्षय कुमार जबकि रति अग्निहोत्री का किरदार नरगिस फाखरी निभाएंगे. कहा जा रहा है कि अक्षय को इस फिल्म में 20 दिन काम करने के बदले में 45 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. फिल्म इस वर्ष अगस्त से शुरू होगी.