पेटरवार: रामगढ़ एनएच 23 पर लेपो मोड़ के निकट सोमवार को अपराह्न चार बजे एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड से टकरा गया. इस टक्कर में चालक सहित उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों में एक संथाल परगना योजना विभाग के डिप्टी डाइरेक्टर सुदर्शन प्रसाद हैं.
जानकारी के अनुसार घायल प्रसाद झारखंड सरकार के बोलेरो (जेएच-04डी-6980) पर अपने नाती अभिषेक कुमार (17 वर्ष) के साथ रांची से दुमका जा रहे थे. इसी दौरान पेटरवार थानांतर्गत लेपो मोड़ के निकट वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. हादसे में बूटीमोड़ रांची निवासी सुदर्शन प्रसाद (55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये.
प्रसाद का नाती देवघर के कुंडा ग्राम का निवासी है. चालक रांची मोराबादी निवासी अनिल कुमार (32 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों घायलों को स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से पेटरवार सीओ के वाहन व पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.