29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमों की अनदेखी कर कारा अधीक्षक के आवास का जीर्णोद्धार टेंडर हुआ नहीं, काम शुरू

बोकारो. बोकारो का भवन प्रमंडल विभाग आजकल बिना किसी टेंडर के ही विभिन्न स्थानों पर कार्य करा रहा है. नियमों को ताक पर रखकर काम कराया जा रहा है. यह काम बिना विभागीय सहमति के संभव नहीं है. लगभग 13 लाख की लागत से होने वाले चास मंडल कारा परिसर में कारा अधीक्षक के आवास […]

बोकारो. बोकारो का भवन प्रमंडल विभाग आजकल बिना किसी टेंडर के ही विभिन्न स्थानों पर कार्य करा रहा है. नियमों को ताक पर रखकर काम कराया जा रहा है. यह काम बिना विभागीय सहमति के संभव नहीं है. लगभग 13 लाख की लागत से होने वाले चास मंडल कारा परिसर में कारा अधीक्षक के आवास के जीर्णोद्धार का काम लगभग 40 प्रतिशत हो चुका है. भवन प्रमंडल ने उस कार्य की निविदा 12 जून 2017 के समाचार पत्रों में प्रकाशित की थी.

इसमें निविदा प्राप्ति व खोलने की स्थिति 21 जून 2017 दी गयी है. निविदा प्रकाशित करने के पूर्व से ही कारा अधीक्षक के आवास का कार्य जारी है. बाथरूम में टाइल्स सहित अन्य काम पूर्ण होने वाला है.

बिना टेंडर के एनआइसी में शुरू है काम : भवन प्रमंडल विभाग एनआइसी में भी बिना किसी टेंडर के काम शुरू कर दिया गया है. इस काम के टेंडर के बारे में विभाग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है. जानकारों के अनुसार एनआइसी में लगभग 25 लाख से अधिक का कार्य है, जो किसी टेंडर के बिना ही किया जा रहा है.
पेपर खरीदने से किया जाता है मना : बताया जाता है कि टेंडर प्रकाशित होने के बाद पेपर खरीदने के इच्छुक ठेकेदारों को पेपर लेने तक से मना किया जाता है. आशंका जाहिर की जाती है कि ऐसे मामलों के प्राक्कलन में गड़बड़ी के अलावे ऊंची दर पर काम आवंटन का खेल किया जाता है.
अत्यावश्यक कार्य के कारण पहले से कार्य कराया जा रहा है. कई बार इस प्रकार के कार्य अति आवश्यक होने पर किये जाते हैं. बाद में उसे मैनेज करना पड़ता है. इस कार्य की टेंडर प्राप्ति व खोलने की तिथि 21 जून 2017 है. जहां तक पेपर खरीदने से रोकने का मामला है तो विभाग पेपर खरीदने से कभी नहीं रोकता है.
बबन प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, बोकारो.
पूर्व में भी मैंने बिना टेंडर किये काम कराने से संबंधित मामले में लिखित शिकायत की है. ऐसे मामलों को लेकर जिला स्तरीय बैठकों में आवाज उठाता रहा हूं.
संजय कुमार, जिप सह जिला योजना समिति सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें