27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल वाशरी: एसपी ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र, रिजेक्ट कोल ढुलाई में निर्देश की अनदेखी पर मांगा जवाब

बोकारो: सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की कथारा वाशरी से बिना माइनिंग चालान के रिजेक्ट कोयले की ढुलाई के मामले में बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने कथारा के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है. कागजात के सत्यापन के बिना परिवहन स्थगित रखने के एसपी के निर्देश के बावजूद ट्रकों के परिचालन को उन्होंने निर्देश का उल्लंघन माना है. […]

बोकारो: सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की कथारा वाशरी से बिना माइनिंग चालान के रिजेक्ट कोयले की ढुलाई के मामले में बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने कथारा के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है. कागजात के सत्यापन के बिना परिवहन स्थगित रखने के एसपी के निर्देश के बावजूद ट्रकों के परिचालन को उन्होंने निर्देश का उल्लंघन माना है. एसपी ने अपनी कड़ी टिप्पणी में सीसीएल के पदाधिकारी व माफिया की मिलीभगत की बात कही.
सीएमडी को भी पत्र : एसपी ने अपने पत्र में जून में महाप्रबंधक के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा : सभी कोयला से संबंधित सभी कागजात के सत्यापन की कार्रवाई जब तक पूर्ण नहीं होती है, तब तक कोयला का परिवहन पूरी तरह से बंद किया जाये. वार्ता के बाद जून को ही 15 ट्रक के माध्यम से रिजेक्ट कायले का परिवहन किया गया. एसपी ने महाप्रबंधक को लिखे पत्र में कहा है कि वार्ता के बाद कोयले का परिवहन बंद करने पर स्पष्ट वार्ता के बाद भी कोयले का परिवहन होना कहीं न कहीं सीसीएल के पदाधिकारी व कोल माफिया की मिलीभगत से अवैध करोबार होना परिलक्षित हो रहा है. एसपी ने इस संबंध में सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक को भी पत्र भेजा है.
क्या है मामला
सीसीएल कथारा वाशरी से बिना माइनिंग चालान के रिजेक्ट कोयला को राज्य के विभिन्न हिस्सों में भेजा जा रहा है. इससे राज्य सरकार को करोड़ों की क्षति हो रही है. कुछ दिन पूर्व गोला थाना में ऐसे ही आठ ट्रक के पकड़े जाने के बाद मामला प्रकाश में आया. इस संबंध में खनन एव भू-तत्व विभाग सहित जिला के वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की गयी थी.
एसपी ने महाप्रबंधक से 48 घंटे में मांगी जानकारी
एसपी ने कथारा के महाप्रबंधक से छह बिंदुओं पर 48 घंटे में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. एसपी ने पूछा है कि बिना चालान के कोल वाशरी से कैसे कोयला का उठाव हो रहा है. कोल वाशरी से कोयला कहां भेजा जाता है. कुछ दिन पूर्व गोला में पकड़े गये आठ ट्रक को पुलिस ने अवैध बताया था. जबकि कोल वाशरी के प्राजेक्ट ऑफिसर ने कोयला को वैध बताया है. उन्होंने स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा कि इस संबंध में बात होने के बावजूद कोयला का परिवहन किस परिस्थिति में हुआ, जबकि इसकी सूचना आपको दी गयी थी. एसपी ने कहा है कि अगर प्रतिवेदन ससमय नहीं मिलता है तो पुलिस दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.
सीसीएल के कथारा प्रक्षेत्र के जीएम को बिना माइनिंग चालान के ही कोयले की अन्यत्र ढुलाई की जा रही है. इस संबंध में महाप्रबंधक से बात भी हुई थी. लेकिन इसके बाद भी कोयला ढुलाई की सूचनाएं मिल रही है. इस संबंध में पत्र लिखा गया है. कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.
वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें