बोकारो : बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी के तत्वावधान में रविवार को समर कोचिंग प्रीमियर लीग सीनियर व जूनियर वर्ग के फाइनल मैच खेले गए. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिज होस्टल ग्राउंड में सीनियर वर्ग के मैच में बोकारो सुपर किंग एंबरम इलेवन ने बोकारो सुपर जाइंट्स ईरा इलेवन को हरा कर चैंपियन बना. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो सुपर जाइंट्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 57 रन बनाएं. आर्यन कुमार ने सर्वाधिक 16 रन बनाएं. उत्तम कुमार ने तीन विकेट लिये.
बोकारो सुपर किंग की टीम ने जीत के लिए जरूरी 58 रन 13 ओवर में छह विकेट खोकर बना लिये. रोहन सरकार ने 15 व साहिल राज ने 12 रन बनाए. हर्ष, अमन व सुमित को दो-दो विकेट मिला.
जूनियर वर्ग में बोकारो यलो बना विजेता : वहीं जूनियर वर्ग के फाइनल में बोकारो येलो ने बोकारो रेड को 13 रनों से हरकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो येलो की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट खोकर 120 रन बनाएं. लक्ष्य ने नाबाद 44 व आयुष राज ने 8 रन बनाए. कमर रजा ने तीन विकेट लिये. बोकारो रेड की टीम ने 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 107 रन ही बना पायी. टीम की ओर से खुशबू ने सर्वाधिक 30 रन बनाए. रोशन व तेजस्वी ने तीन-तीन विकेट लिये. मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य डीडी झा, राजीव मोहन व ज्योति प्रकाश द्विवेदी ने विजेता ,उपविजेता व खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किये. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव राजेश्वर सिंह, संजीव रंजन, संजय पांडे, सहायक सचिव उमेश कुमार पाठक, रुपेश कुमार, अंपायर अमित हाजरा, प्रदीप कुमार, दीपक आदि मौजूद थे.